logo-image

मोहम्मद शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप की जांच के लिए सीओए ने एंटी करप्शन यूनिट को लिखा पत्र

बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति (सीओए) ने तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग के लगे आरोपों की जांच के लिए एंटी करप्शन यूनिट को पत्र लिखा है।

Updated on: 14 Mar 2018, 05:41 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासनिक समिति (सीओए) ने तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी के खिलाफ मैच फिक्सिंग के लगे आरोपों की जांच के लिए एंटी करप्शन यूनिट को पत्र लिखा है।

प्रशासनिक समिति ने इस पत्र में कहा कि मोहम्मद शमी की जांच पर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट को जमा करें।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी के फिक्सिंग में संलिप्त होने का एक ऑडियो टेप सार्वजनिक हुआ है। सीओए के प्रमुख विनोद राय ने एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार को इस बात का जिक्र करते हुए यह पत्र लिखा है।

मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने पति और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज पर अवैध संबंध रखने और अन्य आरोपों के बाद मैच फिक्सिंग करने का भी आरोप लगाया था।

वहीं अब शमी की पत्नी हसीन जहां ने आज अपने पति के खिलाफ लड़ाई में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मदद मांगी है।

इससे पहले हसीन जहां ने शमी पर अवैध संबंध रखने और अन्य आरोप लगाते हुए कोलकाता में केस दर्ज कराया था।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: भारत और बांग्लादेश आज फाइनल में पहुंचने की लगाएगी बाजी