logo-image

BCCI ने शिखर धवन और स्मृति मंधाना का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अर्जुन अवार्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष खिलाड़ी शिखर धवन और महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को नामित किया है।

Updated on: 25 Apr 2018, 07:35 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अर्जुन अवार्ड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष खिलाड़ी शिखर धवन और महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को नामित किया है।

बता दें कि दोनो ही अपनी टीमों में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बुधवार को दोनों के अर्जुन अवार्ड के लिए नामित किए जाने की जानकारी दी।

चौधरी ने कहा, 'हमने भारतीय क्रिकेट के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और स्मृति मंधाना का नाम भारत सरकार के पास अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा हैं।'

गौरतलब है कि धवन इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद से खेल रहे हैं और खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें : IPL 2018: गौतम गंभीर ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, श्रेयस अय्यर बने दिल्ली डेयरडेविल्स के नये कप्तान