logo-image

पाकिस्तान से क्रिकेट न खेलने की बात पर ये बोले कप्तान विराट कोहली, जानिए क्या कहा कोहली ने

इमेल में BCCI ने इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स, ऑफिशियल्स और फैन्स की सुरक्षा के बारे में भी ICC को बताया है.

Updated on: 23 Feb 2019, 02:03 PM

नई दिल्ली:

(BCCI) ने शुक्रवार को COA के साथ अपनी बैठक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को एक इमेल लिखकर आतंकवाद का साथ दे रहे पाकिस्तान के साथ न खेलने को लेकर अपने मुद्दे को सामने रखा है. साथ ही BCCI ने इंडियन क्रिकेट प्लेयर्स, ऑफिशियल्स और फैन्स की सुरक्षा के बारे में भी ICC को बताया है. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नें साफ किया है कि वो देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए, देश की क्रिकेट बोर्ड और सरकार जो भी मिलकर फैसला लेंगे, उस पर अमल करेंगे.

यह भी पढ़ें: Career: अगर बनना चाहते हैं प्रोफेशनल क्रिकेट अंपायर तो ये है तरीका

कप्तान कोहली ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि CRPF के जवानों के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना है और उन्होंने आगे कहा कि BCCI जो भी फैसला लेती है इस मामले में वो उसके साथ होंगे. बता दें कि कश्मीर में हुए पुलवामा आत्मघाती हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल बना और BCCI से लोग पाकिस्तान के साथ आने वाले वर्ल्ड कप में क्रिकेट नहीं खेलने की मांग करने लगे थें.

जिस पर BCCI ने इमेल लिखकर अपने देश के लोगों की भावना और क्रिकेटरों एवं अन्य ऑफिशियल्स के साथ,भारतीय फैन्स की सुरक्षा पर भी बात रखी.