logo-image

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: युवराज की वापसी, सुरेश रैना और गौतम गंभीर को नहीं मिली जगह

चैंपियंस ट्रॉफी से लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे।

Updated on: 08 May 2017, 12:59 PM

highlights

  • चैंपियंस ट्रॉफी से लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया
  • युवराज सिंह टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं वहीं सुरेश रैना और गौतम गंभीर को टीम में नहीं मिली जगह

नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे। सोमवार को चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने बताया कि विराट कोहली टीम के कप्तान होंगे।

टीम में शिखर धवन, एम एस धोनी, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, मनीष पांडे, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमरा को शामिल किया गया है। युवराज सिंह टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं वहीं सुरेश रैना और गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिली है।

इससे पहले रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम सभा (एसजीएम) में यह फैसला लिया गया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी। 

और पढ़ेंः IPL 2017: आईपीएल के अगले सीजन में नहीं दिखाई देंगी ये दो टीमें, जानें क्या है इसकी वजह

आपको बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान इंग्लैंड के अलावा, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान की टीमें भाग ले रही हैं।

25 अप्रैल तक इन सभी देशों को अपनी-अपनी टीमें घोषित करनी थीं। लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी के साथ वित्त बंटवारे के नए मॉडल पर विवाद के कारण 25 अप्रैल तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं की थी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

ग्रुप ए – इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड

ग्रुप बी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका

1 जून : इंग्लैंड-बांग्लादेश (ओवल, दोपहर 3 बजे)

2 जून : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड (बर्मिंघम, दोपहर 3 बजे)

3 जून : श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर 3 बजे)

4 जून : भारत-पाकिस्तान (एजबेस्टन, दोपहर 3 बजे)

5 जून : ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश (ओवल, शाम 6 बजे)

6 जून : इंग्लैंड-न्यूजीलैंड (कार्डिफ, दोपहर 3 बजे)

7 जून : पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन, शाम 6 बजे)

8 जून : भारत-श्रीलंका (ओवल, दोपहर तीन बजे)

9 जून : न्यूजीलैंड-बांग्लादेश (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

10 जून : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे)

11 जून : भारत-दक्षिण अफ्रीका (ओवल, दोपहर तीन बजे)

12 जून : श्रीलंका-पाकिस्तान (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

14 जून : पहला सेमीफाइनल (कार्डिफ, दोपहर तीन बजे)

15 जून : दूसरा सेमीफाइनल (एजबेस्टन, दोपहर तीन बजे)

18 जून : फाइनल (ओवल, दोपहर तीन बजे)