logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

आत्मविश्वास से भरी है बांग्लादेश, भारत को हरा सकती है : हाथुरुसिंघा

कोच चंडिका हाथरुसिंघा का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनकी टीम के पास भारत को हराने का कौशल और आत्मविश्वास दोनों हैं।

Updated on: 14 Jun 2017, 02:28 PM

नई दिल्ली:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हाथरुसिंघा का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उनकी टीम के पास भारत को हराने का कौशल और आत्मविश्वास दोनों हैं। इसके साथ ही कोच ने 2015 विश्व की उस जीत को भी ताजा किया, जब बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। उनका कहना था कि वह जीत टीम के लिए एक नया मोड़ थी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एजबेस्टन मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल का मैच खेला जाएगा।

कोच हाथरुसिंघा ने कहा, 'हमारे लिए 2015 विश्व कप टूर्नामेंट एक नया मोड़ लेकर आया था। मैं जानता हूं कि बांग्लादेश टीम के पास पर्याप्त कुशलता है और हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन है। टीम के पास भारत को हराने की कुशलता और आत्मविश्वास दोनों हैं।'

हाथरुसिंघा ने कहा, 'आत्मविश्वास बहुत बड़ी चीज होती है और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को हराना बड़ी बात है। बड़ी टीमों को हराकर ही जीत का विश्वास पक्का होता है और यह बहुत बड़ी चीज है।'

कोच ने कहा, 'भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की दावेदार है। मेरे लिए वह अब भी इस प्रतियोगिता में बरकरार है। भारत एक बड़ी टीम है और अगर हम उसे हरा देते हैं, तो यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।'