logo-image

Ind vs Aus: ड्रा हुआ तीसरा टेस्ट मैच, भारत को नहीं मिली जीत

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया।

Updated on: 20 Mar 2017, 04:48 PM

नई दिल्ली:

 भारत और आस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया।  मैच के आखिरी दिन सोमवार का खेल खत्म होने पर आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 204 रन बनाते हुए भारत को जीत का स्वाद नहीं चखने दिया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली नगरपालिका चुनाव के लिए आईपीएल-2017 मैचों के कार्यक्रम में फेरबदल हुआ

आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 451 रन बनाए थे। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (202) और रिद्धिमान साहा (117) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 603 रनों पर घोषित करते हुए 152 रनों की बढ़त ले ली थी। 

भारत की कोशिश थी कि वह आखिरी दिन आस्ट्रेलिया को 152 रनों से पहले ढेर कर यह मैच जीत लेगा लेकिन पीटर हैंड्सकॉम्ब (नाबाद 72) और शॉन मार्श (53) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की साझेदारी के दम पर आस्ट्रेलिया यह टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। 

इसे भी पढ़ें: रांची स्टेडियम में सुनील गावस्कर हुए इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी से मिलकर भावुक


भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। रवीचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिए।