logo-image

पैट कमिंस भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, वापस लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया

कमिंस स्वदेश लौटकर शेफिल्ड शील्ड सीजन में हिस्सा लेंगे। बतात चलें कि ऑस्ट्रेलिया फिलहाल भारत के खिलाफ सीरीज में 0-2 से पीछे है।

Updated on: 22 Sep 2017, 08:45 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में एक अक्टूबर को खेला जाना है। इसके बाद कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। कमिंस स्वदेश लौटकर शेफिल्ड शील्ड सीजन में हिस्सा लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया फिलहाल भारत के खिलाफ सीरीज में 0-2 से पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'चोट के कारण लंबे समय से मैदान रहने के बाद पैट ने इस साल काफी क्रिकेट खेला है।'

होंस ने कहा, 'चोट से वापसी के बाद उनके शरीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को काफी अच्छे तरीके से ढाल लिया है। लेकिन हमें लगता है कि एशेज सीरीज से पहले उनके लिए बेहतर होगा कि वह घर लौटे और शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को और तरोताजा कर लें।'

गौरतलब है कि 24 साल के कमिंस ने 18 टी20 मैचों में 23 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपने करियर में केवल पांच टेस्ट और 33 वनडे मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी चेन्नई वनडे के बाद श्रीनिवासन से मिले थे, इंडिया सीमेंट्स ने शेयर की तस्वीरें