दुबई:
क्रिकेट में एक-दूसरे की सबसे बड़ी विरोधी टीमें भारत और पाकिस्तान लगभग एक साल बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगी।
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा चैम्पियन भारत और पाकिस्तान 19 सितंबर को एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी।
The schedule for the 2018 men's Asia Cup has been announced!
📆 https://t.co/OaDW2tXfkJ pic.twitter.com/i3NIas7CIg
— ICC (@ICC) July 24, 2018
दोनों टीमों का दुबई में यह पहला मैच होगा। भारत और पाकिस्तान 2006 के बाद से पहली बार यूएई में खेलेंगे। दोनों टीमों ने इससे पहले शारजाह में 24 और अबु धाबी में दो मैच खेले थे।
ये भी पढ़ें: महिला हॉकी विश्व कप: आयरलैंड की चुनौती के लिए तैयार भारत
भारत और पाकिस्तान की टीम एक साल पहले ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को मात देकर खिताब जीता था। भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ने से पहले 18 सितंबर को दुबई में ही क्वालिफायर टीम के खिलाफ मैच खेलेगी।
टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। पाकिस्तान और भारत और एक ग्रुप में है।
इस ग्रुप की तीसरी टीम की घोषणा 29 अगस्त से छह सितंबर तक होने वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट के बाद की जाएगी। क्वालिफाइंग टीमों सिंगापुर, हांगकांग मलेशिया, नेपाल, ओमान और मेजबान यूएई शामिल है।
एशिया कप में प्रत्येक टीमें राउंड रोबिन के आधार पर एक-दूसरे से मुकाबले खेलेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में 15 सितंबर को होगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम 28 सितंबर को एक-दूसरे से फाइनल खेलेगी।
यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल:
ग्रुप स्टेज:
15 सितंबर: बांग्लादेश vs श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर: पाकिस्तान vs क्वालिफायर (दुबई)
17 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान (अबू धाबी)
18 सितंबर: भारत vs क्वालिफायर (दुबई)
19 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान (अबू धाबी)
सुपर चार:
21 सिंतबर: ग्रुप ए विनर vs ग्रुप बी रनर-अप (दुबई)
21 सिंतबर: ग्रुप बी विनर vs ग्रुप ए रनर-अप (अबू धाबी)
23 सिंतबर: ग्रुप ए विनर vs ग्रुप ए रनर-अप (दुबई)
23 सिंतबर: ग्रुप बी विनर vs ग्रुप बी रनर-अप (अबू धाबी)
25 सिंतबर: ग्रुप ए विनर vs ग्रुप बी विनर (दुबई)
26 सिंतबर: ग्रुप ए रनर-अप vs ग्रुप बी रनर-अप (अबू धाबी)
फाइनल:
28 सितंबर: एशिया कप 2018 फाइनल (दुबई)
(IANS इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने CBSE को खत लिखकर की NEET में कथित डाटा लीक की शिकायत
RELATED TAG: Asia Cup 2018, India Vs Pakistan,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें