logo-image

Asia cup 2018 : बांग्लादेश को बड़ा झटका, तमीम इकबाल टूर्नामेंट से बाहर

तमीम मैच के दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को हिट करने के प्रयास में चूक गए और यह गेंद सीधे उनकी बाएं कलाई पर जाकर लगी.

Updated on: 16 Sep 2018, 10:31 AM

नई दिल्ली:

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल कलाई में फ्रैक्चर के कारण एशिया कप के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, तमीम को यहां शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप के पहले मैच में बाएं कलाई में चोट लग गई. 

तमीम मैच के दूसरे ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को हिट करने के प्रयास में चूक गए और यह गेंद सीधे उनकी बाएं कलाई पर जाकर लगी. इसके बाद वह मैच से रिटायर्ड हर्ट हो गए. 

रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उन्हें सीधे अस्पताल ले जाया गया जहां स्कैन में उनकी कलाई में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है.

और पढ़ें: Asia cup 2018 : रहीम के शतक से बांग्लादेश को मिली जीत, श्रीलंका को 137 रनों से हराया

क्रिकइंफो ने बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता मिनाजुल अबेदिन के हवाले कहा, 'उनकी चोट गंभीर थी, इसलिए हम उन्हें अस्पताल लेकर गए थे. वास्तव में उन्हें उन्हें बहुत चोट लगी थी.' तमीम अब 6 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.