logo-image

एशेज: स्मिथ ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, जड़ा टेस्ट करियर का 22वां शतक

स्मिथ पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार चौथे साल टेस्ट में 1000 रन बनाने का कारनामा किया है।

Updated on: 16 Dec 2017, 02:37 PM

नई दिल्ली:

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे रोमांचक घमासान के बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाया।

स्मिथ ने इसके साथ ही कई रिकॉर्डस अपने नाम कर लिए हैं। स्मिथ पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार चौथे साल टेस्ट में 1000 रन बनाने का कारनामा किया है।

इससे पहले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रॉयन लारा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन ने ही लगातार तीन साल तक टेस्ट में 1000 रन बनाए थे।

स्मिथ ने इस शतक के साथ ही क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भा तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टी-20 टीम का ऐलान, मलिंगा को आराम

स्मिथ ने सचिन से कम पारियां खेलते हुए अपना 22वां शतक लगाया। स्मिथ ने 22 शतक लगाने के लिए 108 पारियां खेली, वहीं इससे पहले सचिन ने 114 पारियों में 22 शतक जमाए थे।

सबसे कम पारियां खेलकर 22 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम हैं। ब्राडमैन ने मात्र 58 पारियों में 22 शतक लगाए थे। वहीं सुनील गावस्कर ने अपनी 101वीं टेस्ट पारी में 22वां शतक लगाया था।

स्मिथ ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक भी लगाया है। स्मिथ ने 138 गेंदों पर यह शतक जमाया।

स्मिथ का इससे पहले सबसे तेज शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ के इसी मैदान पर आया था। उन्होंने 2015-16 में 140 गेंद पर शतक लगाया था।

यह भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा ने बनाए ताबड़तोड़ 154 रन, लगाए एक ओवर में 6 छक्के