logo-image

एशेज सीरीज: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से बाहर हुए ओवरटन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसम्बर से शुरू होने वाले) टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

Updated on: 24 Dec 2017, 04:29 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे (26 दिसम्बर से शुरू होने वाले) टेस्ट मैच से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनकी पसली में फ्रैक्चर है और इसी कारण वह एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड टीम ने इसकी पुष्टि की है।

यह एशेज सीरीज में खराब दौरे से गुजर रही इंग्लैंड के लिए एक और बड़ा झटका है। वह पहले ही 0-3 से सीरीज गंवा चुकी है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवरटन को एडिलेड में बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई थी। पर्थ में भी वह कैच लेने के प्रयास में अपने इस हिस्से को चोटिल कर बैठे थे। स्कैन से पता चला था कि उनकी पसलियों में चोट है, लेकिन इसके बाद भी ओवरटन ने मैच में खेलना जारी रखा था।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन और जडेजा को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड के मेडिकल स्टाफ ने चेतवानी दी है कि अगर ओवरटन को उस जगह एक और चोट लगी तो वह अपने फेंफेड़ों को चोट लगा बैठेंगे। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि चौथे टेस्ट में उनको लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जाए।

सरे के तेज गेंदबाज टॉम कुरन, ओवरटन का स्थान लेने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : BCCI ने पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को बनाया क्रिकेट ऑपरेशन्स का जनरल मैनेजर