logo-image

एशेज सीरीज: इंग्लैंड की नहीं थम रही मुसीबत, जैक बॉल भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल

इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में अब गेंदबाज जैक बॉल का नाम भी जुड़ गया है। बॉल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में टखने में चोट लग गई।

Updated on: 09 Nov 2017, 07:13 PM

highlights

  • ब्रिस्बेन में 23 नवंबर से खेला जाना है एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच
  • बॉल से पहले स्टीवन फिन हो चुके हैं एशेज सीरीज से बाहर
  • ब्रिस्टल विवाद के जांच के कारण बेन स्टोक्स पहले ही टीम में नहीं किए गए शामिल

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए खिलाड़ियों की चोटें नई मुसीबत बनकर खड़ी हो गई हैं।

इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में अब गेंदबाज जैक बॉल का नाम भी जुड़ गया है। बॉल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में टखने में चोट लग गई।

दरअसल, अभ्यास मैच के दूसरे दिन अपना चौथा ओवर डालने आए बॉल रनअप लेते हुए गिर पड़े और इसी कारण उनके टखने में चोट लग गई। इसी कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। बॉल से पहले स्टीवन फिन घुटने की चोट के कारण एशेज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली भी चोट के कारण चार दिवसीय अभ्यास मैच नहीं खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Video: देसी बॉयज गाने पर धोनी ने किया ऐसा डांस, हंसी रोक नहीं पाई पत्नी साक्षी

ऑस्ट्रेलिया आने से पहले ही इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा था। बेन स्टोक्स ब्रिस्टल विवाद में जारी जांच के कारण टीम से बाहर कर दिए गए थे। ऐसे में चोटों के लगातार सिलसिले से इंग्लैंड की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट डे-नाइट होगा और यह दो से छह दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट पर्थ में 14 से 18 और फिर चौथा मैच मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाना है। पांचवा और आखिरी टेस्ट सिडनी में 4 से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 15 साल के आकाश चौधरी का कमाल, टी20 में बिना रन दिए झटके 10 विकेट