logo-image

IPL के बाद BBL में दिखेगा मुजीब उर रहमान का जलवा, ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलेंगे

वह न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के बाद ब्रिस्बेन की टीम से जुड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं.

Updated on: 12 Oct 2018, 09:03 PM

नई दिल्ली:

बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम ब्रिस्बेन हीट ने 2018-19 सीजन के लिए अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान के साथ करार किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुजीब इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और इंग्लैंड की टी-20 ब्लास्ट लीग में खेल चुके हैं.

वह न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के बाद ब्रिस्बेन की टीम से जुड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं.

और पढ़ें: Ind vs WI: अब वानखेड़े में नहीं खेला जाएगा चौथा ODI मैच, इस मैदान पर किया गया शिफ्ट 

18 वर्षीय मुजीब ने कहा, 'अपने देश के लिए पहली बार खेलने के बाद मेरा सपना आईपीएल, काउंटी क्रिकेट और बिग बैश में खेलने का था. मैं इनमें से पहले दो में खेल चुका हूं और बीबीएल को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. मैं टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से मिलने और आस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर उत्साहित हूं.'