logo-image

AFG Vs BAN: पहले टी 20 में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को दी पटखनी

क्रिकेट में अफगानिस्तान का धमाल जारी है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Updated on: 04 Jun 2018, 08:51 AM

नई दिल्ली:

क्रिकेट में अफगानिस्तान का धमाल जारी है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज बेबस नज़र आए और निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाए।

इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। मोहम्मद शहजाद (40) और उस्मान घानी (26) के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा शेनवारी ने 36 रन बनाए।

167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के बल्लेबाजों के पास राशिद खान के घातक गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 19 ओवर में ही 122 रन पर ऑल-आउट कर दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा लिटन दास ने 30 रन बनाए।

राशिद खान राशिद खान ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए।