logo-image

अभिनव बिंद्रा-ज्वाला गुट्टा का ट्वीट कोहली पर साधा 'निशाना'

अनिल कुंबले के इस्तीफे से क्रिकेट फैन्स में नाराजगी है। सिर्फ क्रिकेट फैन्स नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी भी अब परोक्ष रूप से ही सही कोहली पर इस मामले को लेकर निशाना साधने लगे हैं।

Updated on: 21 Jun 2017, 06:29 PM

नई दिल्ली:

अनिल कुंबले के इस्तीफे से क्रिकेट फैन्स में नाराजगी है। सिर्फ क्रिकेट फैन्स नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ी भी अब परोक्ष रूप से ही सही कोहली पर इस मामले को लेकर निशाना साधने लगे हैं।

निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर पर अपने कोच के बारे में लिखा कि मेरे सबसे बड़े गुरु मेरे कोच थे, मुझे उनसे नफरत थी लेकिन मैं 20 साल तक उनके साथ रहा. उन्होंने हमेशा मुझे वो चीजें बताई जो मैं नहीं सुनना चाहता था।

अभिनव बिंद्रा ने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन इशारा साफ है। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अभिनव बिंद्रा को रिप्लाई करते हुए लिखा कि कभी-कभी ये ट्रेनिंग का अहम हिस्सा होता है।

भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। काफी समय से अनिल कुंबले और टीम के कप्तान विराट कोहली के बीच अनबन की खबरें आ रही थी।

बतौर कोच उनके कॉन्ट्रैक्ट का आज आखरी दिन था। उन्‍होंने इस पद पर आगे नहीं बने रहने की इच्‍छा जताई है। कुंबले ने कहा, 'बीसीसीआई ने मुझे एक दिन पहले ही यानी सोमवार को बताया कि कप्तान को मेरी शैली को लेकर कुछ दिक्कतें हैं और वह नहीं चाहते कि मैं हेड कोच के तौर पर टीम के साथ आगे भी जुड़ा रहूं। उन्होंने कहा इस मतभेद को देखते हुए मुझे लगा कि मैं कोच की जिम्मेदारी छोड़ दू।