logo-image

CWG 2018: स्क्वॉश के सेमीफाइनल में पहुंचे दीपिका-सौरव, जोशना-संधु हुए बाहर

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को स्क्वॉश की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत को मिले-जुले परिणाम मिले।

Updated on: 12 Apr 2018, 04:57 PM

गोल्ड कोस्ट:

21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को स्क्वॉश की मिश्रित युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भारत को मिले-जुले परिणाम मिले।

जहां एक ओर इस स्पर्धा के क्वार्टर-2 में दीपिका पल्लिकल कार्तिक और सौरव घोषाल की जोड़ी ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधु की जोड़ी को क्वार्टर-1 में हारकर बाहर होना पड़ा।

दीपिका-सौरव की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में वेल्स की टेस्नी इवांस और पीटर क्रीड की जोड़ी को 38 मिनट में 2-0 (11-8, 11-10) से मात दी।

सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड की किंग जोएले और कॉल पॉल की जोड़ी से शुक्रवार को होगा, जिसने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी जोशना और संधु की जोड़ी को मात दी।

किंग-पॉल ने जोशना और संधु की जोड़ी को 33 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 11-0, 11-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।

और पढ़ेंः CWG 2018: बैडमिंटन के महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल के आगे पस्त हुई जेसिका ली, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह