logo-image

CWG 2018: स्क्वॉश के महिला युगल में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा फाइनल में पहुंची

दीपिका पल्लीकल और जोशन चिनप्पा ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को स्क्वॉश के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

Updated on: 14 Apr 2018, 12:54 PM

गोल्ड कोस्ट:

मौजूदा विजेता दीपिका पल्लीकल और जोशन चिनप्पा ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को स्क्वॉश के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की लॉर मासारो और साराह जेन पैरी की जोड़ी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की जोड़ी को 11-10, 11-5 से मात दी।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे गेम में वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रही।

दीपिका और जोशना फाइनल में न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी से भिड़ेंगी।

जोएले और अमांडा की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के रचेल ग्रीनहैम और डोना उरक्यूहर्ट की जोड़ी को 11-9, 11-5 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

और पढ़ें: CWG 2018: मैरी कॉम के बाद मुक्केबाजी में गौरव सोलंकी ने जीता गोल्ड मेडल