logo-image

CWG 2018: एथलेटिक्स की गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे तजिंदर

भारत के गोला फेंक एथलीट तजिंदर सिंह ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 08 Apr 2018, 03:27 PM

गोल्ड कोस्ट:

21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन भारत के गोला फेंक एथलीट तजिंदर सिंह ने पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

कैरारा स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा में तजिंदर ने 19.10 मीटर की दूरी तय कर ग्रुप-ए में छठा स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड के थॉमस वाल्श ने इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 22.45 मीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया, वहीं नाइजीरिया के चुकुवेबुका एनेकवेची ने 20.66 मीटर की दूरी तय कर दूसरा स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 12 एथलीट ही फाइनल तक का रास्ता तय करते हैं और ऐसे में तजिंदर ने शीर्ष-10 में स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: मनू भाकर के पिता हुए भावुक कहा- वह कभी भी खाली हाथ नहीं आई