logo-image

CWG 2018: साइकिलिंग प्वाइंट रेस के क्वालीफाइंग दौर में हारे मंजीत सिंह

भारत के मंजीत सिंह यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन पुरुषों की 40 किलोमीटर प्वाइंट रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।

Updated on: 08 Apr 2018, 03:56 PM

गोल्ड कोस्ट:

भारत के मंजीत सिंह यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में रविवार को चौथे दिन पुरुषों की 40 किलोमीटर प्वाइंट रेस स्पर्धा के क्वालीफाइंग मुकाबले में हारकर बाहर हो गए।

मंजीत सिंह क्वालीफाइंग दौर की हीट-2 में 13वें स्थान पर रहे। क्वालीफाइंग दौर की हीट-2 में शीर्ष 12 पायादान पर रहने वाले खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। 

इंग्लैंड के ओलिवर वुड हीट-2 में पहले स्थान पर रहे। न्यूजीलैंड के रेगन गॉफ ने दूसरा और वेल्स के जो होल्ट ने तीसरा स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। 

मंजीत हीट-2 में एक भी अंक अर्जित नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें: CWG 2018: विकास ठाकुर ने 94 किलोग्राम में जीता कांस्य पदक