logo-image

CWG 2018: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण

भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे दिन रविवार को अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 75 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 08 Apr 2018, 11:12 AM

गोल्ड कोस्ट:

भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में चौथे दिन रविवार को अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 75 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विकास ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में जारी इस स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में ऑस्ट्रेलिया के कैम्पबेल सोमेरविले को 5-0 से हराया।

विकास और सोमेरविले के बीच हुआ यह मुकाबला रोमांचक था। दोनों मुक्केबाजों ने एक-दूसरे को अच्छी टक्कर दी। हालांकि, भारतीय मुक्केबाज ने अपना दबदबा बनाए रखा।

हरियाणा के निवासी विकास ने 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था और ऐसे में वह एक बार फिर सोना जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसकी बदौलत उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल में विकास के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

और पढ़ें: IPL 2018: CSK ने की दमदार वापसी, रोमांचक मैच में मुंबई को 1 विकेट से हराया