logo-image

CWG 2018: निशानेबाजी में महिला ट्रैप फाइनल की पदक दौड़ से बाहर हुईं श्रेयसी सिंह

श्रेयसी को कुल 19 अंक हासिल हुए। वह पदक दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी निशानेबाज थीं। पहले राउंड में सभी पांच निशाने सही लगाते हुए उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी।

Updated on: 13 Apr 2018, 01:16 PM

ऑस्ट्रेलिया:

महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को अपनी इस लय को बरकरार नहीं रख पाईं। वह महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में पदक दौड़ से बाहर हो गईं। श्रेयसी इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली छह एथलीटों में पांचवें स्थान पर रहीं।

श्रेयसी को कुल 19 अंक हासिल हुए। वह पदक दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी निशानेबाज थीं। पहले राउंड में सभी पांच निशाने सही लगाते हुए उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी।

भारतीय निशानेबाज श्रेयसी ने दूसरे राउंड में पांच में से तीन निशाने सही लगाए। इस कारण वह खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गईं। इसके बाद श्रेयसी की लय खराब हुई और तीसरे राउंड में उन्होंने तीन और चौथे राउंड में उन्होंने दो निशाने गलत लगाए और पांचवें स्थान पर रहीं।

श्रेयसी ने छठे राउंड में तीन निशाने सही लगाए, लेकिन वह दो गलत निशाने लगाने के कारण 19 अंक हासिल कर पदक दौड़ से बाहर हो गईं।

ये भी पढ़ें: किदांबी श्रीकांत बने दुनिया के नंबर वन पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी