logo-image

CWG 2018: जानिए भारत के प्रदर्शन के आगे कहां ठहरता है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेल 2018 को समापन हो गया है। भारत ने 26 गोल्ड समेत कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिका में तीसरे नंबर पर रहा।

Updated on: 17 Apr 2018, 07:21 AM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेल 2018 को समापन हो गया है। भारत ने 26 गोल्ड समेत कुल 66 मेडल जीते और पदक तालिका में तीसरे नंबर पर रहा।

भारत के लिए इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स बेहतरीन रहा लेकिन क्या आपको मालूम है हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहा।

भारत जहां 26 स्वर्ण के साथ 66 पदक जीता वहीं पाकिस्तान इंडिया के सामने कहीं दूर-दूर तक नहीं टिकता।

पाकिस्तान ने इस कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 1 गोल्ड सहित सिर्फ 5 पदक ही जीते।

जहां इस बार भारत तीसरे नंबर पर रहा वहीं पाकिस्तान पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा। पाकिस्तान के लिए एक मात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान मुहम्मद इनाम बट रहे।

वहीं अगर भारत के दूसरे पड़ोसी बांग्लादेश की बात की जाए तो उसने 2 रजत पदक जीते और 30वें स्थान पर रहा।

भारत अपने दोनों पड़ोसी देशों से कई आगे है। भारत ने अब तक कुल 504 पदक जीते हैं और ओवरऑल पदक जीतने के मामले में चौथे स्थान पर है।

और पढ़ेंः मैच हारकर भी चर्चा में धोनी, पीठ दर्द को लेकर ऐसा दिया रिएक्शन