logo-image

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 से बाहर हुए भारत के दो खिलाड़ी, 'नो निडल पॉलिसी' का किया उल्लंघन

इरफान की 20 किमी पैदलचाल स्पर्धा हो चुकी है, जिसमें वह 13वें स्थान पर रहे। वहीं, राकेश बाबू को आज त्रिकूद फाइनल में खेलना था।

Updated on: 13 Apr 2018, 11:52 AM

ऑस्ट्रेलिया:

भारतीय रेसवाकर केटी इरफान और त्रिकूद खिलाड़ी वी राकेश बाबू पर कॉमनवेल्थ गेम्स की 'नो निडल पॉलिसी' का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। उन्हें वापस स्वदेश भेज दिया गया है। वहीं भारतीय अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है।

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (CGF) के अध्यक्ष लुई मार्टिन ने कहा, 'राकेश बाबू और इरफान कोलोथम को तत्काल प्रभाव से खेलों से बाहर कर दिया गया है। इनकी मान्यता 13 अप्रैल 2018 को सुबह नौ बजे रद्द कर दी गई है।'

ये भी पढ़ें: CWG 2018: 15 साल के अनीष ने शूटिंग में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास

लुई मार्टिन ने आगे कहा, 'दोनों खिलाड़ियों को खेलगांव से बाहर कर दिया गया है। हमने भारत के राष्ट्रमंडल खेल संघ से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोनों पहली उड़ान से भारत लौट जाएं।'

सीजीएफ के अनुसार, राकेश और इरफान के राष्ट्रमंडल खेल गांव के क्वाटरों में सुइयां पाई गईं। इसीलिए, दोनों को संदिग्ध डोपिंग मामले के तहत भारत भेज दिया गया है। 

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ ने कहा, 'राकेश और इरफान ने सुई साथ न रखने की नीति का उल्लंघन किया है। वे दोनों इस नीति के पहले, दूसरे, तीसरे और पांचवें पैराग्राफ के अनुपालन को सुनिश्चित करने में असफल रहे हैं।'

सीजीएफ ने कहा, 'राकेश और इरफान को इस मामले में तुरंत प्रभाव के साथ राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर कर दिया गया है। उनकी मान्यता को भी रद्द कर दिया गया है।'

हालांकि, CGF ने कहा है कि डोपिंग का कोई मामला नहीं है।

बता दें कि इरफान की 20 किमी पैदलचाल स्पर्धा हो चुकी है, जिसमें वह 13वें स्थान पर रहे। वहीं, राकेश बाबू को आज त्रिकूद फाइनल में खेलना था।

(IANS इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश सरकार ने नौकरियों से हटाया आरक्षण