logo-image

CWG 2018: मुक्केबाजी के फाइनल में मैरी कॉम, सरिता देवी ने किया निराश

सरिता देवी को यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन निराशा हाथ लगी। सरिता मुक्केबाजी में महिलाओं की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस कारण वह पदक से भी चूक गई हैं।

Updated on: 11 Apr 2018, 08:56 AM

नई दिल्ली:

मक्केबाजी में भारत के लिए अच्छी और बूरी दोनों खबर है। पांच बार की विश्व विजेता मैरी कॉम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन महिला मुक्केबाजी की 45-48 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है।

मैरी कॉम ने बुधवार को सेमीफाइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम पहले कभी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक नहीं जीत पाई हैं। फाइनल में जगह बनाते हुए हुए उन्होंने अपना रजत पदक पक्का कर लिया है।

मैरीकॉम ने अपने से कमजोर विपक्षी पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा और एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की।

वहीं भारत की एक और मुक्केबाज सरिता देवी पदक से चूक गई है। सरिता देवी को महिलाओं की 60 किलोग्राम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गईं और इस कारण वह पदक से भी चूक गई हैं।

भारतीय मुक्केबाज सरिता को क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की एंजा स्ट्रिड्समैन ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। इस हार के कारण सरिता भारत के लिए पदक जीतने में नाकाम रहीं और राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गई हैं।

(आईएनएस इंपुट्स के साथ)