logo-image

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी में पानी का घोर संकट, आधा शहर प्‍यासा

राजधानी रायपुर में 19 से ज्यादा पानी की टंकी में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है.

Updated on: 21 Dec 2018, 01:31 PM

रायपुर:

राजधानी रायपुर में 19 से ज्यादा पानी की टंकी में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. आधे से ज्यादा शहर को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. वजह है केवल लापरवाही. रावण भाटा फिल्टर प्लांट में पानी की टंकी भरने के चलते बाहर पानी आने लगा और रात भर पानी बाहर बहने लगा, जिसके चलते फिल्टर प्लांट में लगी मोटर में पानी चले गया. इसके चलते बाकी की सभी मोटरों को बंद करना पड़ा और पानी की सप्लाई पूरे शहर में प्रभावित हो गई.

रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय सुबह से ही डटे हुए हैं.अधिकारियों का कहना है कि कल सुबह तक कि पानी की सप्लाई नॉर्मल हो पाएगी. कोई वैकल्पिक व्यवस्था यहां नहीं होने के चलते कल सुबह तक इंतजार लोगों को करना पड़ेगा