logo-image

छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस ने 6 माओवादियों को गिरफ्तार किया

ये सभी माओवादी एक ग्रामीण की हत्या में शामिल थे. इन माओवादियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Updated on: 01 May 2019, 05:14 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बुधवार को पुलिस ने बेदरे थानाक्षेत्र के भूरी टेकला गांव में पुलिस ने एक लाख के इनामी माओवादी समेत 6 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी माओवादी एक ग्रामीण की हत्या में शामिल थे. इन माओवादियों से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: जगदलपुर में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे करीब 36 वाहनों को फूंका

इससे पहले सोमवार को दंतेवाड़ा (Dantewada) में पुलिस ने 6 नक्सलियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया. जिसमें एक 2 लाख रुपये का इनामी नक्सली और 1-1 लाख के दो इनामी नक्सली गिरफ्तार किए गए. इन गिरफ्तार नक्सलियों में मारे गए DD न्यूज के कैमरामैन और तीन पुलिस कर्मियों का हत्यारा भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

इसके अलावा पांच लाख की इनामी महिला नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली वारदातों को अंजाम देने में शामिल थी. उसने मलिंगर एरिया कमेटी में रहकर कई वारदातों को अंजाम दिया था. डीआरजी और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अरनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई.

यह वीडियो देखें-