logo-image

Encounter : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान छत्तीसगढ़ में सतर्क सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है.

Updated on: 18 Apr 2019, 09:30 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान छत्तीसगढ़ में सतर्क सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. दंतेवाड़ा जिले में हुई मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) ने दो नक्सलियों को मार गिराया गया है. बता दें कि आज ही दंतेवाड़ा से सटे कांकेर में लोकसभा के दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है.

यह भी पढ़ें ः दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए मतदान शुरू, PM मोदी ने लोगों से की वोट डालने की अपील

जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में धनीकर्का के जंगलों में जीआरजी और डीआरजी के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की तो सुरक्षा बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. सुरक्षा बलों की फायरिंग में दो नक्सलियों की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि दूसरे चरण के मतदान में नक्सली उपद्रव मचाना चाह रहे थे, लेकिन समय रहने ही सुरक्षा बलों ने उनकी नापाक साजिश को नाकाम कर दिया.