logo-image

छत्‍तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल की टीम ने ली शपथ, ये हैं उनके 9 रत्‍न

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट में 10 में से 9 मंत्रियों ने आज शपथ ली. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में इस शपथ ग्रहण समारोह के आज हजारों लोग गवाह बन रहे हैं.

Updated on: 25 Dec 2018, 12:20 PM

रायपुर:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट में 10  में से  9 मंत्री आज शपथ लेने जा रहे हैं.  रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में इस शपथ ग्रहण समारोह के आज हजारों लोग गवाह बन रहे हैं. राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल मंत्रियों को शपथ दिला रही हैं. यहां पर 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शपथ दिलाने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी सोमवार शाम रायपुर पहुंच गईं. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य के अलावा एक अल्पसंख्यक और एक महिला को कैबिनेट में जगह दी गई है.

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

उमेश पटेल ने भी ली शपथ



  • खरसिया से विधायक

  • 94,201 वोट मिले

  • बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को हराया

  • 16,967 वोटों से जीते

  • पार्टी का युवा चेहरा

  • दिवंगत नेता नंदकुमार पटेल के बेटे

  • बिलासपुर संभाग से दावेदारी

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

जयसिंह अग्रवाल ने ली शपथ



  • कोरबा से विधायक

  • 70,119 वोट मिले

  • बीजेपी के विकास महतो को हराया

  • 11,806 वोटों से जीते

  • बिलासपुर संभाग से दावेदारी

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने ली शपथ



  • आरंग से विधायक

  • 69,900 वोट मिले

  • बीजेपी के संजय ढीढी को हराया

  • 25,077 वोटों से जीते

  • सतनामी समाज आते हैं

  • कांग्रेस से अनुभवी विधायक

  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

अनिला भेड़िया ने ली शपथ



  • डौंडीलोहारा से विधायक

  • 67,448 वोट मिले

  • बीजेपी के लाल महेन्द्र सिंह टेकाम को हराया

  • 33,103 वोटों से जीते

  • लगातार दूसरी बार जीतीं

  • आदिवासी समाज से आती हैं

  • दुर्ग संभाग से दावेदारी

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

नाम मोहम्मद अकबर ने ली शपथ



  • कवर्धा से विधायक

  • कुल 1,36,320 वोट मिले

  • बीजेपी के अशोक साहू को हराया

  • 59,284 वोटों से जीते

  • पार्टी का अल्पसंख्यक चेहरा

  • अनुभवी विधायक

  • कवर्धा से सर्वाधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया

  • दुर्ग संभाग से दावेदारी

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

कवासी लखमा ने ली शपथ



  • कोंटा से विधायक

  • 31,933 वोट मिले

  • बीजेपी के धनीराम बारसे को हराया

  • 6,709 वोटों से जीते

  • लगातार चौथी बार विधायक चुने गए

  • घोर नक्सल प्रभावित इलाके से आते हैं

  • सदन में आक्रामक नेता की छवि

  • वर्तमान में उपनेता प्रतिपक्ष

  • बस्तर संभाग से दावेदारी

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ले रहे हैं शपथ



  • प्रतापपुर से विधायक

  • 90,148 वोट मिले

  • बीजेपी के रामसेवक पैकरा को हराया

  • 44,105 वोटों से हराया

  • जोगी सरकार में रहे कृषि मंत्री

  • 6 बार के विधायक

  • सरगुजा में सक्रिय विधायक

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

रविंद्र चौबे की प्रोफाइल



  • साजा से विधायक

  • 95,658 वोट मिले

  • बीजेपी के लाभचंद बाफना को हराया

  • 31,535 वोटों से जीते

  • जनसंपर्क, पीडब्लूडी विभागों के कामकाज का अच्छा अनुभव

  • संसदीय ज्ञान और तजुर्बा ताकत

  • दुर्ग संभाग से दावेदारी

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

रविन्द्र चौबे ने ली शपथ

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

वहां कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, रुद्र गुरु भी बैठे हैं

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

जिन विधायकों को मंत्रिपद की शपथ लेनी है उन्हें अलग बैठाया गया है. उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह, शिव डहरिया पहुचें

calenderIcon 10:42 (IST)
shareIcon

शपथ ग्रहण के पहले दिन ही बुलाई गई कैबिनेट की बैठक, आज शाम को होगी बैठक

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

रायपुर संभाग


आरंग से शिव डहरिया


बस्तर संभाग 
कोंटा सीट से कवासी लखमा

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

दुर्ग संभाग



  • साजा सीट से रविन्द्र चौबे

  • कवर्धा सीट से मोहम्मद अकबर

  • डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया

  • अहिवारा सीट से गुरु रुद्र कुमार




calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

भूपेश मंत्रिमंडल के लिए राजभवन को दी गई 9 मंत्रियों की सूचना, 1 मंत्री का पद खाली रखा गया


सरगुजा संभाग


प्रतापपुर से विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम


बिलासपुर संभाग


खरसिया से उमेश पटेल


कोरबा सीट से जयसिंह अग्रवाल