logo-image

सुरों का जादू बिखेरेगा SaReGaMa Little Champs में ट्रक डाईवर का बेटा, छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा में खुशी की लहर

वह पढ़ाई कम करता और टेलीविजन व मोबाइल पर गाना देखना-सुनना ज्यादा पसंद करता था

Updated on: 04 Dec 2018, 10:08 AM

सरगुजा:

छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा के बतौली क्षेत्र के शांतिपारा निवासी शंकर मिश्रा के 5 वर्षीय प्रियांशु का चयन सारेगामा लिटिल चैंप्स (Little champs) के लिए हुआ है. एक निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो में प्रियांशु के चयन से परिवार में खुशी की लहर है. उसका और परिवार का मानना है कि वह इस क्षेत्र में और आगे बढ़कर सरगुजा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करना चाहता है.

यह भी देखेंः सीरियल सुपरहिट में बिग बॉस 10 की प्रतिभागी मोनालिसा से ख़ास बातचीत

प्रियांशु की मां पूनम मिश्रा ने बताया कि वह जब 3 साल का था तभी से उसे गाने का शौक था. इस शौक को उसने अपना जुनून बना लिया था. वह पढ़ाई कम करता और टेलीविजन व मोबाइल पर गाना देखना-सुनना ज्यादा पसंद करता था.प्रियांशु के पिता एक ट्रक चालक है और माता साधारण हाउसवाइफ है वहीं उनके घर वालों का कहना है कि वह प्रियांशु को पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए डांटते रहते थे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि 5 साल का नन्हा प्रियांशु अपने गाने की जिद को लेकर एक दिन इतना आगे निकल जाएगा कि वह उनके परिवार का ही नहीं बल्कि पूरे सरगुजा का नाम पूरे देश भर में रौशन करेगा