logo-image

बिल्ली समझ कर जिसे भगा रहे थे वह तेंदुआ निकला, फिर ये हुआ

राजनांदगाँव के अंम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम हीड़कुटोला में रेस्क्यू में बाद तेंदुआ शावक पकड़ा गया.

Updated on: 07 Jun 2019, 07:50 AM

रायपुर:

राजनांदगाँव के अंम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम हीड़कुटोला में रेस्क्यू में बाद तेंदुआ शावक पकड़ा गया. ग्रामीण अंकालु पिता महारू राम हिड़मे का घर गांव के अंतिम छोर पर है. उनके घर से ही जंगल शुरू हो रहा है. कल रात लगभग 8:30 बजे के आसपास दो तेंदुऐ शावक ग्रामीण के घर में पीछे के हिस्से से घुस गए.

जिस हिस्से में तेंदुए घुसे वहां मुर्गियां भी पाली जाती है. इसी वजह से तेंदुए वहां घुसे. घर में दो शावक घुसे थे. घर की एक महिला ने उन्हें बिल्ली समझ कर खदेड़ने का प्रयास किया. एक शाव मौके से भाग निकला. लेकिन दूसरा शावक वहीं रहा और गुर्राने लगा.

किसी बड़े जानवर की गुर्राहट से महिला सहित घर के लोग सचेत हो गए. घर के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम सहित अंम्बागढ़ चौकी थाना की संयुक्त रेस्क्यू आपरेशन के घंटों बाद गुस्सैल शावक को आखिर में पकड़ लिया गया. वनविभाग की टीम फिलहाल चेकअप के बाद उसे क्षेत्र के जंगल में छोड़ देगी.