logo-image

पटाखों की आवाज पर बिदका हाथियों का झुंड, युवक को रौंद कर मार डाला

अरहर खेत में विचरण कर रहे 11 हाथियों को पटाखा फोड़ कर भगाना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया.

Updated on: 03 Dec 2018, 10:08 AM

कोरिया:

अरहर खेत में विचरण कर रहे 11 हाथियों को पटाखा फोड़ कर भगाना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया. तीन हाथियों ने ग्रामीण युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामला कोरिया जिले के वन मंडल बैकुंठपुर के वन क्षेत्र बैकुंठपुर का है । घटना की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः मध्‍य प्रदेश में भीषण हादसा, मिनी ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 11 घायल

कोरिया जिले के ग्राम पंचायत सालबा के ग्राम मेको में रविवार रात 2:00 बजे 11 हाथियों का झुंड पहुंचा. यहां खेत में लगे धान की फसल को 8 हाथियों के झुंड खाने लगे. इनमें से तीन हाथी देव कुमार बाड़ी में जाकर अरहर की फसल को खाने लगे. देव कुमार ने जब हाथियों की आवाज सुनी तो उसने उन्‍हें भगाने के लिए पटाखा फोड़ा.

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election: 4-6 के चक्कर में फंसी शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी, बचेगी या जाएगी ?

थोड़ी देर बाद जब कोई आवाज नहीं आई तो देव ने सोचा कि हाथी चले गए. थोड़ी देर बाद देव कुमार बाड़ी में गया तो वहां पहले से मौजूद तीनों हाथियों ने उसे घेर लिया. हाथियों से घिरे देव (25) अभी खुद को बचाने के लिए कुछ कर पाता कि हाथियों ने उसे कुचल कुचल कर मौत के घाट उतार दिया