logo-image

छत्‍तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए बड़ी खबर

छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. तिथियों की घोषणा करते वक्‍त आगामी लोकसभा चुनावों की तिथियों को भी ध्‍यान में रखा गया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से कराई जाएंगी.

Updated on: 26 Oct 2018, 10:52 AM

रायपुर:

छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. तिथियों की घोषणा करते वक्‍त आगामी लोकसभा चुनावों की तिथियों को भी ध्‍यान में रखा गया है. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से कराई जाएंगी. परीक्षा की तिथियों की घोषणा में 2014 के आम चुनाव के दौरान आई दिक्‍कतों को ध्‍यान में रखा गया है. चुनाव से पहले परीक्षा संपन्‍न होने से फायदा यह होगा कि शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई जा सकेगी. शिक्षा मंडल की तैयारी तो यह भी है कि चुनाव से पहले ही मूल्‍यांकन कार्य भी संपन्‍न करा लिए जाएं. विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के लिए पहली बड़ी चुनौती परीक्षा कराने की ही होगी.