logo-image

छत्तीसगढ़ : इंसान और कुदरत के बीच का मजबूत रिश्ता 300 से ज्यादा लव बर्ड हैं वेलेंटाइन

2009 में इनके घर एक लव-बर्ड ने गंभीर हालत में आकर पनाह ली, मुखर्जी परिवार ने इस नन्हे परिंदे को मानो गोद ले लिया और फिर चिड़ियों के संरक्षण का सिलसिला शुरू किया.

Updated on: 14 Feb 2019, 11:43 AM

बिलासपुर:

बात ऐसे वेलेंटाइन (Valentine's Day) की जो आपने पहले कभी न देखी और न ही सुनी होगी. क्या परिंदे भी किसी के वेलेंटाइन हो सकते हैं, सुनने में ज़रूर अलग लगता है लेकिन, ऐसा सच में हुआ है. बिलासपुर में एक परिवार की परिंदों से ऐसी प्यार की बानगी है, कि उन्होंने अपने घर को ही चिड़ियाघर का शक्ल दे दी है, 300 से ज्यादा लव बर्ड उनके ऑलटाइम वेलेंटाइन हैं. हेमुनगर निवासी मुखर्जी परिवार जिसकी परिंदों से इस कदर दीवानगी है कि, इन्होंने 1 - 2 नहीं बल्कि 300 से ज्यादा लव बर्ड को अपने परिवार का सदस्य बना लिया है. दरअसल 2009 में इनके घर एक लव-बर्ड ने गंभीर हालत में आकर पनाह ली, मुखर्जी परिवार ने इस नन्हे परिंदे को मानो गोद ले लिया और फिर चिड़ियों के संरक्षण का सिलसिला शुरू किया.

यह भी पढ़ें- Valentine Day 2019 : आज वैलेंटाइन डे को ऐसे बनाएं यादगार, पार्टनर को भेजें प्यार भरे मैसेज और रोमांटिक सॉन्ग

आज मुखर्जी परिवार के पास इन रंग-बिरंगे परिंदों की एक भारी-भरकम फौज तैयार हो गयी है, जिसमें आस्ट्रेलियन बर्ड, लव बर्ड जैसी प्रजातियां शामिल हैं. परिवार के सदस्य की तरह परिंदों के खान-पान से लेकर उनका पूरा ख्याल मुखर्जी परिवार रखता है. अब यही इन के ऑलटाइम वेलेंटाइन हैं. उनकी सोच है कि चिड़ियों को किताबों से निकालकर असल जिंदगी में शामिल किया जाए. साथ ही इंसान की तरह अन्य जीवों को भी उतना ही प्यार किया जाए जो उनके जीवन से दूर होते जा रहे हैं. इन सब में सबसे खास बात यह है कि मुखर्जी परिवार व्यस्क हो चुके परिंदों को जंगल में ले जाकर आजाद भी कर देता है.

यह भी पढ़ें- Valentine Day Special: 14 के खौफ में जी रहे कई हजार युवा, इस दिन नहीं बजती कोई शहनाई, न हुई किसी बेटी की विदाई

मुखर्जी परिवार की सुबह इन चिड़ियों की चहचहाहट के साथ शुरू होती है. रंग-बिरंगे चिड़ियों को मुखर्जी परिवार सदस्य की तरह परिवार में शामिल कर चुका है. पूरे परिवार को इस काम में अब खूब मजा आता है. वो अपील भी करते हैं कि परिंदों के संरक्षण के लिए लोग आगे आएं और विलुप्त होते परिंदों के भविष्य को सुरक्षित करें. साथ ही अपने आस-पास के हर एक जीव को अपना वेलेंटाइन बनाये जो उनसे दूर होते जा रहे