logo-image

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में 230 अवैध नग कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में पुलिस लगातार अवैध शराब, गांजा और अन्य नशीली दवाओं के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है

Updated on: 06 Apr 2019, 10:08 AM

बिलासपुर:

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस लगातार अवैध शराब, गांजा और अन्य नशीली दवाओं के अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में थाना तोरवा इलाके में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 230 अवैध नग कफ सिरप बरामद की गई हैं. जिसकी कीमत 26,450 रुपए बताई जा रही है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में लगी आग, एक नवजात की मौत, Children Ward में अफरा-तफरी

थाना तोरवा को मुखबीर से सूचना मिली कि हेमू नगर में एक व्यक्ति अपने घर पर अधिक मात्रा में कोडीन युक्त सिरप रखे हुए है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने सलीम खान के घर में दबिश दी. आरोपी के घर की तलाशी के दौरान पुलिस को एक कत्था रंग के ट्रॉली बैग में 230 नग कफ सिरप मिलीं. जिसकी कीमत 26,450 रुपए बताई जा रही है. तोरवा पुलिस की टीम ने आरोपी सलीम खान गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

यह वीडियो देखें-