logo-image

CM रमन सिंह का बड़ा बयान, छत्‍तीसगढ़ में चौथी बार सरकार बनाने में तीसरे मोर्चे की होगी अहम भूमिका

चुनावी सरगर्मी के बीच छत्‍तीसगढ़ के CM डॉ रमन सिंह ने रविवार को एक बड़ा बयान देकर बीजेपी समर्थकों को चौंका दिया है. उनके बयान से 65 प्‍लस के लक्ष्य को लेकर चल रही BJP के उम्‍मीदों को झटका लगा है

Updated on: 18 Nov 2018, 03:36 PM

बिलासपुर:

चुनावी सरगर्मी के बीच छत्‍तीसगढ़ के CM डॉ रमन सिंह ने रविवार को एक बड़ा बयान देकर बीजेपी समर्थकों को चौंका दिया है. उनके बयान से 65 प्‍लस के लक्ष्य को लेकर चल रही BJP के उम्‍मीदों को झटका लगा है. सिंगरी में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्‍होंने मंच से उतरते समय न्‍यूज स्‍टेट से बात करते समय कहा कि चौथी बार सरकार बनाने में तीसरे मोर्चे की अहम भूमिका होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कहा कि इस बार वोटों का विभाजन होगा.

यह भी पढ़ें : बाप रे बाप ! नेताजी के घर में तो लगा है पैसों का पेड़, 5 साल में 250 गुना बढ़ गई दौलत

बता दें कुछ दिन पहले छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री और जनता कांग्रेस के अध्‍यक्ष अजीत जोगी ने कहा था कि मर जाऊंगा लेकिन बीजेपी को समर्थन नहीं दूंगा. सूली पर लटकना पसंद करूंगा पर बीजेपी से न समर्थन लूंगा और न दूंगा. उन्‍होंने कहा, सर्व धर्म के पवित्र ग्रंथों पर हाथ रखकर मैं शपथ लेता हूं कि भारतीय जनता पार्टी को न समर्थन दूंगा और न समर्थन लूंगा. इस बयान से एक दिन पहले भी बड़ा बयान देते हुए अजीत जोगी ने कहा था कि अगर राज्‍य में त्रिशंकु विधानसभा होती है तो बीजेपी को समर्थन करने और उससे समर्थन लेने में उन्‍हें कोई गुरेज नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : दूसरे चरण के रण में इन मंत्रियों की प्रतिष्‍ठा दांव पर, कई सीटों पर जोगी का प्रभाव

दूसरी ओर, उन्‍हीं की गठबंधन की साझीदार बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने कहा था, बीजेपी को समर्थन देने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं और 20 नवंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में इस बार अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर उतरी है. 33 सीटों पर बसपा और 55 सीटों पर जोगी की पार्टी चुनाव लड़ रही है. शेष दो सीटों पर कम्‍युनिस्‍ट पार्टी भाग्‍य आजमा रही है.