logo-image

छत्‍तीसगढ़ में नोटबंदी पर बोले राहुल गांधी, प्रधानमंत्री ने देशवासियों को लाइन में लगवा दिया

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 नवंबर शुक्रवार को पंखाजूर, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ में आमसभा करेंगे. इसके अलावा राजनांदगांव में उनका रोड शो का कार्यक्रम है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 नवंबर शनिवार को चारामा आमसभा, कोंडागांव आमसभा, जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे.

Updated on: 09 Nov 2018, 01:29 PM

रायपुर:

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 9 नवंबर शुक्रवार को पंखाजूर, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ में आमसभा करेंगे. इसके अलावा राजनांदगांव में उनका रोड शो का कार्यक्रम है. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 नवंबर शनिवार को चारामा आमसभा, कोंडागांव आमसभा, जगदलपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र डोंगरगढ़ की सभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जारी करेंगे. राहुल गांधी रायपुर से पखांजूर के लिए निकल चुके हैं. राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे पखांजूर रैली करने के बाद सीधे राजनांदगांव पहुंचेंगे. वहां छुईखदान के हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहां से 3:15 बजे डोंगरगढ़ के नेहरू कॉलेज मैदान में सभा करेंगे. शाम 4:45 बजे उनका रोड शो शुरू होगा. रोड शो राजनांदगांव के गुरुनानक चौक, मानव मंदिर चौक, भारत माता चौक होते हुए गंज चौक पहुंचेगी, जहां राहुल गांधी एक चुनावी सभा करेंगे. राहुल गांधी के छत्‍तीसगढ़ दौरे के एक-एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

रमन सिंह के लोगों ने कंपनी खोली थी, जिसने लोगों का पैसा डकार लिया

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

कई कंपनियां लोगों को चूना लगाकर गायब हो गईं, नीरव मोदी पैसे लेकर भागा, चोकसी भागा 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में पैसे की कोई कमी नही है,न पैसे की कमी है,मगर इस धन का पैसा माताओं को नौजवानों को इसका फायदा नही मिलता है. फायदा केवल रमन सिंह के मित्रों को होता है.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

देशभर के लोगेां को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइन में लगा दिया, नोटबंदी ने बुरा हाल कर दिया. 

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी बोले, बीजेपी सरकार में भ्रष्‍टचार बढ़ा , नोटबंदी ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है.

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, 526 करोड़ का राफेल लड़ाकू विमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1600 करोड़ में खरीदा, इस सौदे में बड़ा घोटाला हुआ है. 

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा, लोगों को लाइन में लगने से क्‍या मिला, नोटबंदी के दौरान हमारे सभी भाइयों और बहनों को लाइन में लगना पड़ा लेकिन बदले में क्‍या मिला. 

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी बोले, राफेल सौदे में अनिल अंबानी को मोदी ने 30 हजार करोड़ का गिफ्ट दिया

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए, लोगों की सहानुभूति बटोरने की कोशिश

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने कहा, आदिवासी भाइयों, किसानों, दलितों का पैसा स्‍वाहा हो गया 

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

राफेल सौदे का मुद्दा उठाया राहुल गांधी ने

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

मोदी जी की सरकार में 10 से 15 उनके मित्रों को ही फायदा मिलता है

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

विजय माल्‍या और नीरव मोदी को लेकर मोदी सरकार को घेरना शुरू किया राहुल गांधी ने. बोले, हजाराें करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग गए और प्रधानमंत्री देखते रह गए.  

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी का संबोधन शुरू हो गया है. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

पखांजूर की चुनावी सभा शुरू होने ही वाली है. राहुल गांधी सभा स्‍थल तक पहुंच गए हैं. वहां इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. 

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

रायपुर एयरपोर्ट पर लोगों ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ सेल्‍फी ली. रायपुर से रवाना होकर राहुल गांधी पखांजूर पहुंच गए हैं. 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

हेलीकॉप्‍टर में राहुल गांधी के साथ टीएस सिंहदेव और पीएल पुनिया के साथ भूपेश बघेल भी मौजूद हैं. 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

छत्‍तीसगढ़ चुनाव के लिए राहुल गांधी डोंगरगढ़ की सभा में घोषणापत्र जारी करेंगे. 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

रायपुर एयरपोर्ट पर लोगों ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के साथ सेल्‍फी ली. रायपुर से रवाना होकर राहुल गांधी पखांजूर पहुंच गए हैं.