logo-image

छत्‍तीसगढ़ में PM नरेंद्र मोदी के निशाने पर रही कांग्रेस, जानें बार-बार किसको बोल रहे थे राग दरबारी

आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. बीजेपी के लिए माहौल बनाने के लिए स्‍वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

Updated on: 18 Nov 2018, 01:37 PM

महासुमंद:

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए जिन 72 सीटों के लिए 20 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे उनमें 13 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है. पहले चरण में 12 नवम्बर को वोट डाले गए थे. नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में गनतंत्र पर गणतंत्र की जीत हुई थी. दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. बीजेपी के लिए माहौल बनाने के लिए स्‍वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. आइये पढ़ें उनके भाषण का लाइव अपडेट..

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

बस्‍तर से ज्‍यादा मतदान होना चाहिए. कश्‍मीर से ज्‍यादा मतदान होना चाहिए.संकल्‍प लिजिए पहले मतदान फिर जलपान.

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

कश्‍मीर में आतंकियों ने पंचायत चुनाव में वोट डालने वालों को मौत केट उतारने की ध्‍ामकी दी थी लेकिन 60 फीसद मतदान हुआ. कांग्रेस को किसने रोका था पंचायत चुनाव कराने से लेकिन वो आतंकियों के साथ पर्दे के पीछे खेल खेल रहे थे.

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

पहले चरण के चुनाव में नक्‍सलियों ने भय दिखाया लेकिन बस्‍तर के लोगों ने भारी मात्रा में मतदान करके उनको जवाब दे दिया

calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

इस देश में लुटेरे पहले भी थे. लोन लेकर भाग जाते थे. लेकिन उनकी संपत्‍ति अब कुर्क करने की हिम्‍म्‍त हमने दिखाई है. जो लोग फरार हैं उनकी संपत्‍त्‍िा दुनिया में कहीं भी है जब्‍त होगी और हो रही है

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

14 करोड़ लोगों को बैंक लोन दिए गए. 75 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्‍हें पहली बार बैंक से लोन मिला. बैंक को लूटने वाले लोगों को पैसे हमारे आने से पहले मिले

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

देश्‍ा 16 करोड़ और छत्‍तीसगढ़ के करीब सभी किसानों को स्‍वाइल हेल्‍थ कार्ड दिया. कांग्रेस ऐसा नहीं कर सकती. गरीबों को आवास देने के नाम पा योजनाएं खूब चलीं पर गरीबों को घर नसीब नहीं हुआ. प्रधानमंत्री आवास योजना मैने बनाई और करोड़ों गरीबों को घर की चाबी सौंपी.

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

किसान आज अन्‍नदाता है कल ऊर्जादाता बनेगा

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के रागदरबारी पब्‍लिक को गुमराह करते हैं

calenderIcon 12:40 (IST)
shareIcon

हमने किसानों को लागत मूल्‍य का डेढ़ गुना देने का न केवल फैसला किया बल्‍कि लागू किया. कांग्रेस के जमाने में यूरिया नहीं मिलती. यूरिया का एक दाना भी आज चोरी नहीं होती.

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

अगर किसानों की हालत खराब है तो 50 साल तक कांग्रेस ने किया था

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

अब देश ऐसे वादों से भ्रमित नहीं होता है,  सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार 8 प्रतिशत ऐसे लोगों को पैसा दिया जो किसान नहीं थे. हमने किसानों को ताकतवर बनाया. कांग्रेस सरकार में चीनी घोटाला, तेल घोटाला हुआ


 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के किसानों का कर्ज माफ नहीं कर पाई कांग्रेस अब छत्‍तीसगढ़ में झूठा वादा कर रही है.

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

देश को पता है कांग्रेस ने सीताराम केसरी को कैसे अध्‍यक्ष पद से हटाया गया था. परिवार के बाहर के किसी व्‍यक्‍ित को कांग्रेस अध्‍यक्ष नहीं बना सकती

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

चायवाला प्रधानमंत्री बना तो इसमें नेहरू का कोई योगदान नहीं

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

अब 18 साल का छत्ती‍सगढ़ तेज गति से दौड़ना चाहेगा. आपका भविष्‍य छत्‍तीसगढ़ के साथ जुड़ा है. रमन सिंह के हाथों को ऐसी ताकत दिजिए कि आने वाले 25 साल तक आपको देखना न पड़े..

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

10 साल तो कांग्रेस सरकार ने तबाह किया है. रमन सिंह को तो खुलकर विकास करने का मौका पिछले साढ़े चार साल में मिला है.

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली में आज ऐसा प्रधानमंत्री है जिसने छत्‍तीसगढ़ के जंगलों में बिताया है.

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

विरासत में रमन सिंह को मध्‍यप्रदेश वाला बीमारू राज्‍य मिला था, छत्‍तीसगढ़ को फलने फूलने का पहला अवसर बाजपेयी सरकार के दौरान मिला


 

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

इससे पहले दिल्‍ली में रिमोट से चलने वाली सरकार थी जो बीजेपी के नाम से भड़क जाती थी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

विकास करके आपको ब्‍याज समेत लौटाएंगे


 

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

जनता की तपस्‍या बेकार नहीं जाएगी