logo-image
Live

छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न, लगभग 72% हुआ मतदान

Election officer arrest: सभी 72 सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा.

Updated on: 20 Nov 2018, 06:58 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ में दूसरे व अंतिम चरण के लिए 19 जिलों की 72 सीटों पर मंगलवार को शुरू हो गया. दोपहर 2ः30 तक राज्‍य में 35 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. वहीं अजीत जोगी के विधानसभा क्षेत्र मारवाही में छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार करवाया. इसके अलावा एक मतदान अधिकारी समेत दो थाना प्रभारियों को हटा दिया. इन सभी पर पार्टी विशेष के लिए काम करने का आरोप है.  

 राज्य में इस दफा चुनाव त्रिकोणीय है, जिसमें एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) है, तो दूसरी तरफ विपक्षी कांग्रेस. वहीं अजीत जोगी और मायावती नीत गठबंधन राज्य में तीसरे मोर्चे के रूप में उभर कर सामने आया है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 1,079 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें से कांग्रेस और BJP ने सभी 72 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मायावती नीत बहुजन समाज पार्टी (BSP) 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ 46 सीटों पर ताल ठोक रही है. अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (AAP) ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

 

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

शाम 5 बजे तक 64.8 % प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ



calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

  • बेलतरा विधानसभा में 4 बजे तक 62.31 प्रतिशत मतदान

  • मरवाही विधानसभा में 4 बजे तक 64 प्रतिशत मतदान

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

2 बजे तक मतदान का प्रतिशत



  • महासमुंद में कुल 41% मतदान



  • महासमुंद विधानसभा - 40.2%



  • खल्लारी विधानसभा - 38.8%



  • बसना विधानसभा - 44.6%



  • सरायपाली विधानसभा - 39.9%



  • बेमेतरा जिले में 50% हुआ मतदान



  • कोरबा - 34.78 प्रतिशत



  • कटघोरा - 28.04 प्रतिशत



  • रामपुर - 27.36 प्रतिशत



  • तानाखार- 27 प्रतिशत मतदान


 









2 बजे तक मतदान का प्रतिशत


महासमुंद में कुल 41% मतदान महासमुंद विधानसभा - 40.2% खल्लारी विधानसभा - 38.8% बसना विधानसभा - 44.6% सरायपाली विधानसभा - 39.9% बेमेतरा जिले में 50% हुआ मतदान कोरबा - 34.78 प्रतिशत कटघोरा - 28.04 प्रतिशत रामपुर - 27.36 प्रतिशत तानाखार- 27 प्रतिशत मतदान
calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

दुर्ग : 2 बजे तक जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में लगभग 42% मतदान हो चुका है

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाईः पीठासीन और मतदान अधिकारी समेत दो थाना प्रभारी हटाए गए. सभी पर पार्टी विशेष के लिए काम करने का आरोप. मारवाही में पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार.

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाईः पीठासीन और मतदान अधिकारी समेत दो थाना प्रभारी हटाए गए. सभी पर पार्टी विशेष के लिए काम करने का आरोप. मारवाही पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार.

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

बिलासपुर विधानसभा में 11 बजे तक 12 प्रतिशत, बेलतरा विधानसभा में 15 प्रतिशत, कोटा विधानसभा में 11 प्रतिशत, बिल्हा विधानसभा में 9 प्रतिशत, मस्तूरी में 12.5 प्रतिशत, मरवाही में 12 प्रतिशत और तखतपुर में 11.7 प्रतिशत मतदान हुआ.

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

जशपुर विधानसभा के बूथ नंबर 57 में मतदान शुरू। EVM खराब होने से 3 घंटे तक शुरू नहीं हो पाया था मतदान।

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

रायगढ़ के 5 विधानसभा सीटों में अब तक 13 .16 प्रतिशत हुआ मतदान


लैलूंगा विधानसभा में 21, सारंगढ़ विधानसभा में 11, खरसिया विधानसभा में 9.3 रायगढ़ विधानसभा में 15 और धर्मजयगढ़ विधानसभा में 16 प्रतिशत हुआ मतदान.

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग ने जारी की आंकड़े



  • अबतक 12.54 फीसदी मतदान

  • बेलतरा में 14 फीसदी मतदान

  • बिलासपुर में 10 प्रतिशत मतदान

  • बलरामपुर 17 प्रतिशत हुआ मतदान

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

दुर्ग शहर विधानसभा  क्षेत्र के बूथ क्रमांक - 67 के ईवीएम खराब, मतदाता नाराज, अतरिक्त समय देने की मांग कर रहे हैं वोटर, दुर्ग शहर से कांग्रेस प्रत्‍याशी अरुण वोरा व उनके पिता मोतीलाल वोरा पहुंचे वोट डालने.

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

रायपुर ग्रामीण विधानसभा में अब तक सबसे ज्यादा ईवीएम खराब होने की शिकायतें

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

रायपुर- रायपुर ग्रामीण के देवपुरी में 4 ईवीएम मशीन खराब, अब तक शुरू नहीं हो पाया मतदान, बूथ 46, 47 48, 50. अभनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने डाला वोट. दुर्ग के कातुलबोर्ड में ईवीएम मशीन खराब।

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

राजधानी रायपुर में दक्षिण विधानसभा में फिर वोटिंग मशीन हुई खराब पोलिंग में लगातार हो रही देरी

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

रायगढ़ः जिले की सभी 5 विधानसभाओं के 1468 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू। जिले में 1083052 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग। रायगढ़ विधायक एवं BJP प्रत्याशी रोशन लाल अग्रवाल ने मतदान केंद्र क्रमांक 45 में डाला वोट.

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

बालोद जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लगी लंबी कतारें, मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह.

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

जशपुर विधानसभा 12 के मतदान केंद्र 77 झांपीदरहा में अब तक मतदान शुरू नहीं हो सका. पेंड्रा के कोटा विधानसभा के मतदान केंद्र 41 में EVM खराब.

calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

बिलासपुर पोलिंग स्टेशन में मतदान की तैयारी करते हुए अधिकारी



calenderIcon 06:57 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन में डाला गया डम्मी वोट, 72 सीटों के लिए अंतिम चरणों के लिए मतदान आज