logo-image
Live

Chhattisgarh Assembly Elections 2018: छत्तीसगढ़ में बीजेपी को झटका, रमन सिंह ने ली हार की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणामों और अब तक आ रहे रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

Updated on: 12 Dec 2018, 12:08 AM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू गई. मतगणना सुबह 7.30 बजे शुरू हुई.  डाकमत पत्रों के बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गिनती रायपुर में सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कालेज में हुई. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, 90 सीटों के लिए कुल 5,184 मतगणनाकर्मी, 1500 माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद हैं.  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणामों और अब तक आ रहे रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है. इस चुनाव में सबसे बड़ी हैरानी की बात ये रही कि यहां भाजपा के 9 मंत्रियों को करारी शिकस्त मिली है.

डॉ. रमन सिंह, कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. बाकी मंत्रियों लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत (रायपुर पश्चिम) कांग्रेस के विकास उपाध्याय से 11,000 वोटों से हार गए.

चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के जीतने की खबर है. बस्तर की 12 में 11 सीटों पर कांग्रेस कब्जा जमाते दिख रही है. बस्तर जिले की अन्य दोनों विधानसभा जगदलपुर और बस्तर में भी कांग्रेस प्रत्याशी अजय बढ़त बना चुके हैं. यही वजह है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता कांग्रेस भवन के बाहर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापस आने के लिए तैयार है. अब तक के रुझानों के अनुसार, 13 सीटों पर भाजपा और 67 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर अन्य हैं. 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव अंबिकापुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं, वहीं भाटापारा विधानसभा सीट से भाजपा के शिवरतन शर्मा, कुरुद विधानसभा सीट से भाजपा के मंत्री अजय चंद्राकर पीछे चल रहे हैं. रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट से मंत्री राजेश मुंदत पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने रमन सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर किया.



calenderIcon 22:21 (IST)
shareIcon

बैकुंठपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बिका सिंह देव जीतीं. प्रतापपुर से कांग्रेस के डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जीत दर्ज की. संजारी बालोद में कांग्रेस का कब्जा. कांग्रेस की संगीता सिन्हा 27488 वोटों से जीतीं. खरसिया से कांग्रेस ने उमेश पटेल ने जीत दर्ज की है. पूर्व आईएएस और BJP प्रत्याशी ओपी चौधरी को हराया है.

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

अंबिकापुर से कांग्रेस के टीएस सिंहदेव ने 33 हजार वोटों की लीड से जीत दर्ज की है. बसना से कांग्रेस के देवेंद्र बहादुर सिंह जीते. पाटन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल जीते.

दुर्ग ग्रामीण से कांगेस के ताम्रध्वज साहू जीते. भिलाई नगर से कांग्रेस के देवेंद्र यादव 2860 वोटों से जीते। कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय को हराया.


calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

पीएम ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा, 'हम विनम्रता के साथ जनादेश को स्वीकार करते हैं. मैं छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की जनता को सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद देता हूं. इन राज्यों में लोगों के हित के लिए बीजेपी सरकार ने बिना थके काम किया.'


 


calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना और मिजोरम में जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, 'जीत के लिए कांग्रेस को बधाई. तेलंगाना में भारी जीत के लिए केसीआर को बधाई. मिजोरम में एमएनएफ को जीत के लिए बधाई देता हूं.'



calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

रायपुर: कांग्रेस ने सतनामी गुरु बलदास को तराजू पर बैठाया. बलदास के वजन के बराबर बांटे लड्डू. सतनामी गुरु बलदास ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ थामा है.



calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता एके एंथोनी और मलिकार्जुन खड़गे को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त


 
calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ चनावी रुझानों पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. संवावदाताओं से बातचीत के दौरान उन्होने कहा, 'यह जनादेश इशारा करता है कि लोगों को कांग्रेस से बहुत उम्मीद है. राज्य में ये जीत हमें लोगों से जोड़ेगी. हमारी पार्टी चुनौतियों का सामना करेगी और लोगों के विकास के लिए काम करेगी.'



calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता एके एंथोनी और मलिकार्जुन खड़गे को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त



calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

रायगढ से 14850 मतों से जीते प्रकाश नायक, खरसिया से 17096 मतों से जीते उमेश पटेल, धरमजयगढ़ लालजीत राठिया 42000 मतों से जीते, लैलूंगा से चक्रधर सिदार 24483 जीते, सारंगढ से 53 हजार से उत्तरी जांगडे* जीती.

calenderIcon 19:05 (IST)
shareIcon

कोरबा ब्रेकिंग: पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का बड़ा बयान. केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति का पालन नही होना है हार की वजह. 17179 मतों से ननकीराम कवर ने की जीत दर्ज. कोरबा विधानसभा की 4 सीटो में 3 पर कांग्रेस और 1 पर भाजपा के ननकीराम कंवर ने की जीत दर्ज.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

कांकेर- 13 वे राउंड 
कांकेर कांग्रेस प्रत्याशी शिशुपाल शोरी 13581 मतों से आगे

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

कांकेर- 13 वे राउंड 
अन्तागढ़ कांग्रेस प्रत्याशी अनूप नाग 11,750 मतों से आगे

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

कोरिया - मनेन्द्रगढ़ विधानसभा -19 राउंड 
कांग्रेस - विनय जयसवाल 28389
बीजेपी - श्याम बिहारी जायसवाल-25013 
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस-11422
कांग्रेस से  विनय जायसवाल  मतों 3376 से आगे ।

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

13 वा राउंड  
कवर्धा विधानसभा

कांग्रेस-61785
भाजपा-33680
जेसीसी-4461

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

13वां चरण 

पंडरिया विधानसभा
चैतराम -20658
ममता-39686
मोतीराम- 27635

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

महासमुंद विधानसभा से कांग्रेस के विनोद चन्द्राकर लगभग 22 हजार वोटो से जीते.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भारी बहुमत की ओर है वहीं बीजेपी को 15 सालों बाद करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा, 'हमें जनता का जनादेश स्वीकार है. उन्होंने हमें अधिकार नहीं बल्कि जिम्मेदारी दी है. घोषणापत्र में किये गए वादों पर लोगों ने भरोसा किया. लोगों ने राहुल गांधी के शब्दों पर भरोसा किया. उन्होंने हमें एजेंडा दिया जिसे हम स्वीकार करते हैं.'



calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

रुझानों में प्रचंड बहुमत के बाद भूपेश बाघेल ने संववदाताओं से बातचीत की. बाघेल ने कहा, 'लोकतंत्र की जीत हुई है. ये लोकतंत्र की जीत है. बीजेपी के पास बहुत पैसा था और भ्रष्ट अधिकारियों की एक टीम थी. इन सबके बावजूद छत्तीसगढ़ में लोगों द्वारा दिया गया आदेश ऐतिहासिक है.



calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

रमन सिंह ने कहा, 'मैं हार की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. मैंने राजयपाल को इस्तीफ़ा दे दिया है.'



calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

रुझानो में कांग्रेस को बहुमत, रमन सिंह ने ली हार की जिम्मेदारी

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

बीजेपी-18, कांग्रेस-63


calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

जगदलपुर सीट से रेखचन्द जैन 29,000 वोटों से आगे. बस्तर विधानसभा से लखेश्वर बघेल भी 24 हजार वोटों से आगे

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

कांग्रेस भवन के बाहर जश्न. कांग्रेसी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर रहे हैं.

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

 बस्तर जिले की अन्य दोनों विधानसभा जगदलपुर और बस्तर में भी कांग्रेस प्रत्याशी अजय बढ़त

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

चित्रकूट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के जीतने की खबर 

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बाघेल और कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए.



calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा दंतेवाड़ा सीट से आगे

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

कांग्रेस उम्मीदवार विनय कुमार भगत जैशपुर सीट से आगे.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता चरण दास महंत सक्ति सीट पर आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

हाल ही में चुने गए छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक कल रायपुर और जयपुर में बुधवार को मुलाकात करेंगे. 



calenderIcon 15:36 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश भागेल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. भागेल ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के लोगों ने लड़ाई अपने हाथ में ली. हम राहुल गांधी के आभारी है, हम लोगों के लिए लड़े. हमें उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली. आलाकमान तय करेंगे कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा.'



calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल पतन विधानसभा सीट से आगे

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में पहली जीत, सीतापुर से कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत सिंह भगत ​जीते. अमरजीत भगत ने भाजपा के गोपालराम भगत को 30 हजार से अधिक वोटों से हराया है. प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना में कांग्रेस ने 66, बीजेपी ने 14 बढ़त बनाई है.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझानों ने कांग्रेस की बड़ी जीत का रास्ता साफ कर दिया है. कांग्रेस 15 सालों के बाद छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की राह पर है. 

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-बीएसपी के गठबंधन के बिना कांग्रेस की बढ़त 

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon


छत्तीसगढ़ में 90 सीटों के रुझान में बीजेपी का सूपड़ा साफ़ हो गया है. बीजेपी 15 सीटों पर सिमट गई है, जबकि कांग्रेस की बढ़त 61 से बढ़कर 66 सीटों पर हो गई है. वहीं अन्य पर 2 आगे चल रहे हैं.



calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी-15, कांग्रेस-67, जेसीसी+-06, अन्य-02

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

राजगढ़ कांग्रेस 18430 वोट से आगे
नरसिंहगढ़ 8837 से बीजेपी आगे
ब्यावरा से काँग्रेस 903 वोट से आगे
खिलचीपुर से कांग्रेस 21818 से आगे
सारंगपुर से कांग्रेस 2036 से आगे

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

धमतरी विधानसभा का 7 वा राउंड ....


बीजेपी के रंजना साहू .. कांग्रेस से 2142 मतों से आगे चल रही है


गुरुमख सिंह होरा ... कांग्रेस ... 25548


रंजना साहू ... बीजेपी .. 27690


आनंद पवार ... निर्दलीय .. 8183

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

कोरिया - भरतपुर सोहनत विधानसभा सातवाँ राउंड में -


कांग्रेस के गुलाब कमरों 5042 मतों से आगे


कांग्रेस -गुलाब कमरों -16308
बीजेपी -चम्पा देवी पावेल -11266
गोंगपा - श्याम सिंह मरकाम - 10027

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी-23, कांग्रेस-58, जेसीसी+-07, अन्य-02

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी-22, कांग्रेस-59, जेसीसी+-07, अन्य-02

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

तीसरे राउंड में चंद्रपुर विधानसभा से कांग्रेस के रामकुमार यादव भाजपा के संयोगिता जुदेव 2400 वोटो से आगे

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

कोरिया चौथे राउंड तक


मनेन्द्रगढ़ विधानसभा


कांग्रेस के विनय जायसवाल, भाजपा के श्याम बिहारी जायसवाल से 546 मतो से आगे

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

धमतरी विधानसभा का 5वां राउंड


गुरुमख सिंह होरा ... कांग्रेस ... 18939


रंजना साहू ... बीजेपी .. 19323

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

कुरूद विधानसभा का छठा राउंड


अजय चंद्राकर ... 26243


लझमिकांता साहू ... कांग्रेस .. 10111 ..


नीलम चंद्राकर ... 14688

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी-21, कांग्रेस-60, जेसीसी+-07, अन्य-02

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी-18, कांग्रेस-63 , जेसीसी+-07, अन्य-02

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 19, कांग्रेस-62 , जेसीसी+-07, अन्य-02

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 21, कांग्रेस-60 , जेसीसी+-07, अन्य-02

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 22, कांग्रेस-59 , जेसीसी+-07, अन्य-02

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 23, कांग्रेस-58 , जेसीसी+-08, अन्य-1

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 24, कांग्रेस-57, जेसीसी+-08, अन्य-1

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

News Nation पर अजीत जोगी,'हम पहली बार चुनाव लड़े, अपना काम किया पर लोगों ने हमसे ज्यादा कांग्रेस पर भरोसा जताया. अगर चुनाव से पहले हम यह कहते कि हम चुनाव नहीं जीत रहे तो हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता.'

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 24, कांग्रेस-58 , जेसीसी+-07, अन्य-1

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 25, कांग्रेस-57, जेसीसी+-07, अन्य-1

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

Chhattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 24, कांग्रेस-58 , जेसीसी+-07, अन्य-1

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक बिल्हा से पीछे..राजेन्द्र शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी बिल्हा में 200 वोट से आगे.

calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

Sukma Election Update


दूसरे राउंड में CPI आगे


सीपीआई :1174कांग्रेस 492बीजेपी 152बसपा 48आप 55स्वाभिमान मंच 50नोटा 141682 से CPI के मनीष कुंजाम आगे

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

दक्षिणी छत्तीसगढ में कुल सीटें-16
सीटों पर पार्टी आगे
बीजेपी-3
कांग्रेस-12
जेसीसी+-1
अन्य-0

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

मध्य छत्तीसगढ में कुल सीटें-42


सीटों पर पार्टी आगे



बीजेपी- 15
कांग्रेस-23
जेसीसी+-03
अन्य -01

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

उत्तरी छत्तीसगढ में कुल सीटें-36 


सीटों पर पार्टी आगे


बीजेपी-6
कांग्रेस-24
जेसीसी+-2
अन्य-0

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-24, कांग्रेस-59, जेसीसी+-06, अन्य-01

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

नारायणपुर विधानसभा
बीजेपी- नाम - केदार कश्यप वोट 1171
कांग्रेस- नाम - चंदन कश्यप वोट 1675
जेसीसीजे- नाम- बलिराम कचलाम 239


वोट 504 कांग्रेस आगे

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

कवर्धा से पहले राउंड के बाद कांग्रेस को 2596, भाजपा 2193, जेसीसी को 453 मत मिले है.

calenderIcon 10:16 (IST)
shareIcon

केशकाल से बीजेपी 300 मतो से आगे

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

दुर्ग जिला के 6 विधानसभा क्षेत्रों की पहले राउंड की गिनती समाप्त
पाटन-कांग्रेस 2157 मतों से आगे
दुर्ग ग्रामीण-कांग्रेस 2046 मतों से आगे
दुर्ग शहर- कांग्रेस 1700 मतों से आगे
भिलाई नगर-भाजपा 1747 मतों से आगे
वैशाली नगर-भाजपा 1090 मतों से आगे
अहिवारा- कांग्रेस 2058 मतों से आगे

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

कोटा चुनाव अपडेट


जोगी कांग्रेस प्रत्याशी रेणु जोगी को पहले राउंड में मिले 3 634 वोट


कांग्रेस प्रत्याशी विभोर सिंह को मिले 1273 वोट


भाजपा प्रत्याशी काशी राम साहू को मिले 2664 वोट

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-23, कांग्रेस-60, जेसीसी+-06, अन्य-01

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

सुकमा अपडेट


दूसरे राउंड में
CPI आगे


सीपीआई :1174
कांग्रेस 492
बीजेपी 152
बसपा 48
आप 55
स्वाभिमान मंच 50
नोटा 141
682 से CPI के मनीष कुंजाम आगे

calenderIcon 09:55 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-26, कांग्रेस-57, जेसीसी+-06, अन्य-01

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के ट्रेंड्स के अनुसार अजीत जोगी मारावाही से तीसरे स्थान पर, बीजेपी आगे और कांग्रेस दूसरे स्थान पर 



calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-27, कांग्रेस-57, जेसीसी+-05, अन्य-01

calenderIcon 09:51 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-26, कांग्रेस-58, जेसीसी+-05, अन्य-01

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-28, कांग्रेस-56, जेसीसी+-05, अन्य-01

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-29, कांग्रेस-55, जेसीसी+-05, अन्य-01

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-30, कांग्रेस-54, जेसीसी+-05, अन्य-01

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-31, कांग्रेस-53, जेसीसी+-05, अन्य-01

calenderIcon 09:32 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-30, कांग्रेस-53, जेसीसी+-06, अन्य-01

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-31, कांग्रेस-52, जेसीसी+-06, अन्य-01

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-32, कांग्रेस-51, जेसीसी+-06, अन्य-01

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-35, कांग्रेस-48, जेसीसी+-05, अन्य-02

calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल आगे, रायपुर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा आगे चल रहे हैं, रायपुर धरसीवा से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता शर्मा आगे चल रही, रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय के चल रहे हैं, रायपुर उत्तर से श्रीचंद सुंदरानी बीजेपी के प्रत्याशी पीछे चल रहे हैं.

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-37, कांग्रेस-46, जेसीसी+-05, अन्य-02

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-37, कांग्रेस-46, जेसीसी+-03, अन्य-02

calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-35, कांग्रेस-46, जेसीसी+-03, अन्य-02

calenderIcon 09:16 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-32, कांग्रेस-44, जेसीसी+-03, अन्य-02

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-30, कांग्रेस-44, जेसीसी+-03, अन्य-02

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.



calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-32, कांग्रेस-38, जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-32, कांग्रेस-37, जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 09:08 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-30, कांग्रेस-37, जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-28, कांग्रेस-33, जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

तखतपुर के 70 प्रतिशत पोस्टल बैलेट पेपर हुए रिजेक्ट, बेलतरा से भाजपा प्रत्याशी रजनीश सिंह आगे

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

आरंग से शिव डहरिया, धरसींवा से अनिता शर्मा और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्यक्ष डाक मतपत्र से चल रहे हैं आगे ।

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-26, कांग्रेस-33, जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

बिलासपुर में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय 150 से आगे

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

बिलासपुर डाक मतपत्र में भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल आगे

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-26, कांग्रेस-30 , जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-25, कांग्रेस-30 , जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-23, कांग्रेस-26, जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी-20, कांग्रेस-24 , जेसीसी+-03, अन्य-1

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 19, कांग्रेस-23 , जेसीसी+- 1, अन्य-1

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 19, कांग्रेस-21 , जेसीसी+- 1, अन्य-1

calenderIcon 08:37 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 19, कांग्रेस-18 , जेसीसी+- 1, अन्य-1

calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 19, कांग्रेस-17 , जेसीसी+- 0, अन्य-2

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 17, कांग्रेस-15, जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:33 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 17, कांग्रेस-13 , जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 16, कांग्रेस-13 , जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 15, कांग्रेस-12 , जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 15, कांग्रेस-11 , जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 11, कांग्रेस-11 , जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 11, कांग्रेस-13 , जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 11, कांग्रेस-11 , जेसीसी+- 0, अन्य-1

calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 9, कांग्रेस-11 , जेसीसी+- 0, अन्य-0

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

कोटा में डाक मतपत्र की गिनती में रेणु जोगी चल रही हैं पीछे, मरवाही में अजित जोगी चल रहे हैं आगे

calenderIcon 08:23 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 8, कांग्रेस-10 , जेसीसी+- 0, अन्य-0

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 8, कांग्रेस-9 , जेसीसी+- 0, अन्य-0

calenderIcon 08:22 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 7, कांग्रेस-9 , जेसीसी+- 0, अन्य-0

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 5, कांग्रेस-6 , जेसीसी+- 0, अन्य-0

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: बीजेपी- 5, कांग्रेस-5 , जेसीसी+- 0, अन्य-0

calenderIcon 08:17 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर, 10 सीटों के रुझान आए सामने, बीजेपी-5 कांग्रेस-5

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, 4 सीटों पर बनाई बढ़त, बीजेपी 2 पर

calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

 छत्तीसगढ़ में 5 सीटों पर आए रुझान, बीजेपी 2 सीटों पर और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे 

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

Chattisgarh Elections Reults: छत्तीसगढ़ का पहला रुझान, बीजेपी 1 और 1 सीट पर आगे

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

5 राज्यों के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना शुरू



calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मुद्दे - (TOP)



  • नक्सल

  • रोजगार

  • किसान मौत

  • शिक्षा व्यवस्था

  • पीने का पानी

  • सुपेबेड़ा मौतों का मामला

  • कथित सीडीकांड

  • पत्थलगड़ी

  • कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज

calenderIcon 07:49 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के VIP 

1-धरमलाल कौशिक, बिल्हा,  बीजेपी
2- सियाराम कौशिक, बिल्हा, JCC(J)
3- अमर अग्रवाल,बिलासपुर, बीजेपी
4- शैलेष पांडेय, बिलासपुर, कांग्रेस 
5- राजेश मूणत, रायपुर पश्चिम, बीजेपी
6- विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम, कांग्रेस
7- अजय चंद्राकर, कुरुद, बीजेपी 
8- प्रेम प्रकाश पांडेय,भिलाई नगर, बीजेपी, 
9- देवेंद्र सिंह यादव, भिलाई नगर, कांग्रेस
10- महेश गागड़ा,बीजापुर, बीजेपी
11- कवासी लखमा,कोंटा, कांग्रेस
12- देवती कर्मा,दंतेवाड़ा, कांग्रेस
13-  रमन सिंह, राजनांदगांव, बीजेपी
14- करुणा शुक्ला, राजनांदगांव, कांग्रेस
15- टीएस सिंहदेव, अंबिकापुर, कांग्रेस
16-  केदार कश्यप, नारायणपुर , बीजेपी
17- देवव्रत सिंह, खैरागढ़, JCC(J)
18 - बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण, बीजेपी
19- रेणु जोगी, कोटा, JCC(J)
20 - अजीत जोगी, मरवाही, JCC(J)
21- भूपेश बघेल, पाटन, कांग्रेस

22- सत्यनारायण शर्मा, रायपुर ग्रामीण, कांग्रेस
23 - ओपी चौधरी, खरसिया, बीजेपी
24 - ऋचा जोगी, अकलतरा, BSP 

25-  चरणदास महंत, सक्ती, कांग्रेस

calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

इनकी साख दांव पर है (TOP) 

टीएस सिंहदेव, अंबिकापुर, कांग्रेस (नेता प्रतिपक्ष)

calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

इनकी साख दांव पर है (TOP) 

करुणा शुक्ला, राजनांदगांव, कांग्रेस (अटल जीकी भतीजी)

calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

इनकी साख दांव पर है (TOP) 
डॉ. चरण दास महंत, सक्ती , कांग्रेस (पूर्व केंद्रीय मंत्री)

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

इनकी साख दांव पर है (TOP) 

रिचा जोगी, अकलतरा, BSP (अजीत जोगी की बहू)

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

इनकी साख दांव पर है (TOP) 

रेणू जोगी, कोटा,  JCC(J) (अजीत जोगी की पत्नी)

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

इनकी साख दांव पर है (TOP) 

अजीत जोगी, मरवाही, JCC(J) (पूर्व CM)

calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ का 2018 में वोट शेयर (TOP)


76.35 %

calenderIcon 07:30 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मुद्दे - (TOP)

नक्सल
रोजगार
किसान मौत
शिक्षा व्यवस्था
पीने का पानी
सुपेबेड़ा मौतों का मामला
कथित सीडीकांड
पत्थलगड़ी
बिलासपुर लाठीचार्ज

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में 2013 में किसको कितनी सीटें ? TOP

BSP- 1                                                            
BJP- 49                                           
निर्दलीय- 1                             
कांग्रेस- 39

calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

रायपुर के बाहर चुनाव मतगणना केंद्र के बाहर का दृश्य, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच 8 बजे से शुरू होगी छत्तीसगढ़ चुनाव की मतगणना.