logo-image

छत्‍तीसगढ़ की सियासत में भूचाल लाने वाले सेक्स सीडी कांड में जेल जा चुके हैं भूपेश बघेल, जानें क्‍या था सीडी कांड

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और भावी मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल न्यायिक हिरासत में जेल जा चुके हैं.

Updated on: 17 Dec 2018, 07:05 PM

नई दिल्‍ली:

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और भावी मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल न्यायिक हिरासत में जेल जा चुके हैं. CBI की स्पेशल कोर्ट ने भूपेश बघेल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेजा था. बता दें भूपेश बघेल अंबेडकर चौक से पैदल चलकर अदालत पहुंचे थे. वह सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुमित कपूर की अदालत में पेश हुए. वहीं इस मामले में अन्य आरोपी पत्रकार विनोद वर्मा और विजय भाटिया को कोर्ट ने बेल पर रिहा कर दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः भूपेश बघेल होंगे छत्‍तीसगढ़ के नए CM, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला, कल लेंगे शपथ

उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर, 2017 को एक कथित सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक मंत्री का नाम सामने आया था. बाद में इस मामले में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी. इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी बांटने का आरोप लगाया था. सीडी कांड में आरोपी विनोद वर्मा के साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़ेंः यहां से चुनाव लड़ सकते हैं कमलनाथ, 17 को लेंगे मध्‍य प्रदेश के CM पद की शपथ

मामले को तूल पकड़ता देख राज्य सरकार ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई ने मामले में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की. इस बीच सेक्स सीडी कांड से जुड़े रिंकू खनूजा नामक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रिंकू खनूजा की मौत के बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा. अब करीब एक साल बाद बघेल को सीबीआई अदालत ने समन भेजा.