logo-image

UPSC ने CDS परीक्षा-1, 2019 एडमिट कार्ड जारी किया, ऐसे करें डाउनलोड

उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Updated on: 28 Jan 2019, 01:45 PM

नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग(यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) ने यूपीएससी (UPSC) सीडीएस (CDS) परीक्षा-1 2019 हेतु एडमिट कार्ड द्वारा जारी कर दिया है. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी upsc.gov.in  के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC CDS परीक्षा-1 2019 के लिए परीक्षा 3 फरवरी 2019 को पूरे भारत में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है. आवेदक उम्मीदवार परीक्षा के लिए अपना ई-एडमिट(e- admit card) कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उसका एक प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.

यूपीएससी सीडीएस परीक्षा-1 2019 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1. उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट यानि https://upsconline.nic.in/eadmitcard/ पर जाएं.

2. एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें.
3. यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
4. पंजीकरण आईडी / रोल नंबर, डीओबी, कैप्चा कोड आदि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
5. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
6. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ सरकार द्वारा आवंटित फोटो पहचान पत्र ले जाना आवश्यक है. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन लाना आवश्यक है.