logo-image

UPPCS-J 2016 का रिजल्ट हुआ जारी, लखनऊ की स्वरांगी शुक्ला ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस (जे)-2016 परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया है।

Updated on: 13 Oct 2017, 08:19 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज पीसीएस (जे)-2016 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। इस परीक्षा में लखनऊ की स्वरांगी शुक्ला ने बाजी मारी है वहीं दिल्ली के विनोद जोशी दूसरे स्थान पर है।

इस परीक्षा में कुल 218 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।

रिजल्ट आप आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते है।

इससे पहले अगस्त में न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन (पीसीएस जे) 2016 परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे।

सिविल जज जूनियर डिविजन के 218 पदों के इंटरव्यू के लिए 670 उम्मीदवारों को सफल किया गया था।

पीसीएस जे 2016 की परीक्षा 18, 19 और 20 दिसंबर 2016 को इलाहाबाद, लखनऊ में बनाये गए सेंटर में हुई थी।

और पढ़ें: डोकलाम विवाद: सेना भारत-चीन सीमा पर मजबूत करेगी इंफ्रास्ट्रक्चर, 2020 तक का लक्ष्य