logo-image

UP सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा : 1 लाख में 62,000 अभ्यर्थी हो गए फेल, यहां देखें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में शामिल हुए 1 लाख में से 62,000 अभ्यर्थी फेल हो गए।

Updated on: 14 Aug 2018, 11:36 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 (UP assistant teachers recruitment examination) का परिणाम सोमवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में शामिल हुए 1 लाख में से 62,000 अभ्यर्थी फेल हो गए। वहीं परीक्षा में 38.5 फीसदी उम्मीदवार सफल हुए। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के 68,500 पदों के लिए निकाली गई थी जिसके लिए 41, 556 उम्मीदवार सफल पास हुए। ये सफल उम्मीदवार ही अंतिम राउंड के लिए आवेदन कर पाएंगे।

परीक्षा परिणाम के मुताबिक 26,944 सीटें अब भी खाली रह जाएंगी। परीक्षा के लिए 1.25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में 1,07,873 उम्मीदवार ही बैठ थे।

सफल उम्मीदवार अपनी रिजल्ट upbasiceduboard.gov.in के वेबसाइट पर 30 अगस्त तक देखी जा सकती है। शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 27 मई को आयोजित किया गया था।

इस परीक्षा का फाइनल मेरिट लिस्ट भर्ती परीक्षा में प्राप्त किए गए 60 फीसदी अंक और मैट्रिक, इंटर, स्नातक, और सफल अभ्यर्थियों के द्वारा पूरे किए गए ट्रेनिंग कोर्स को मिलाकर 10 फीसदी महत्व दी जाएगी।

और पढ़ें: अगले साल दो बार नहीं होगी NEET की परीक्षा? सरकार फैसले पर दोबारा कर रही है विचार

लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद जल्द ही अंतिम राउंड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए पहली बार लिखित परीक्षा की शुरुआत की है।