logo-image

रेलवे में खाली हैं कई पद, पिछले 5 सालों में आउटसोर्सिंग से 2.41 लाख लोगों को मिल चुकी है नौकरी

सरकार ने बुधवार को कहा कि रेलवे में पिछले पांच सालों में आउटसोर्सिंग के जरिए 2.41 लाख नौकरियों का सृजन किया गया है।

Updated on: 01 Aug 2018, 11:22 PM

नई दिल्ली:

सरकार ने बुधवार को कहा कि रेलवे में पिछले पांच सालों में आउटसोर्सिंग के जरिए 2.41 लाख नौकरियों का सृजन किया गया है।

रेल राज्यमंत्री राजेन गोहैन ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा, 'जहां तक अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन का सवाल है तो नॉन-कोर क्षेत्र के कार्यो में आउटसोर्सिग के जरिए या अनुबंध पर काम करने वाली एजेंसियों के माध्यम से रेलवे में अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन हुआ है।'

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली है लॉ ऑफिसर की जॉब

गोहैन ने कहा, 'रेलवे में सभी जगहों पर रिक्तियों को पूरा करने के लिए पिछले पांच सालों के दौरान तकरीबन 2.41 लाख उम्मीदवारों को सूची में शामिल किया गया।'

मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से एक लाख कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।

गोहैन ने बताया कि रेलवे में इस समय ग्रुप डी के 62,907 पद रिक्त हैं। इसके अलावा सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 26,502 पद खाली हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल में सिपाही के 8,619 पद और उपनिरीक्षक के 1,120 पद रिक्त हैं।

ये भी पढ़ें: मुंहासों से निपटने के लिए आहार में शामिल करे ये 6 फूड