नई दिल्ली:
संघ लोक सेवा आयोग (upsc) की सिविल सर्विसेज प्री-लिम्स परीक्षा का परिणाम अा गया है। परीक्षार्थी upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, देशभर में 3 जून को प्री-लिम्स की परीक्षा 73 सेंटरों में आयोजित की गई थी। प्री-लिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सितंबर में मेंस की परीक्षा देंगे। इस वर्ष 3 लाख लोगों ने यूपीएससी प्री-लिम्स की परीक्षा दी है।
और पढ़ें- राज्यसभा पहुंचे RSS विचारक राकेश सिन्हा, राष्ट्रपति ने चार नामों पर लगाई मुहर
ऐसे करें रिजल्ट चेक-
- upsc.gov.in पर जाएं।
- यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2018 पर क्लिक करें।
- पेज खुलने पर अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करते है रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे आप भविष्य की जरूरत को लिए प्रिंट आउट करा सकते हैं।
और पढ़ें- बॉलीवुड सितारों के लाखों ट्विटर फॉलोवर हुए कम, बिग बी को भी लगा झटका
RELATED TAG: Upsc, Union Public Service Commission, Prelims Result,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें