logo-image

UPSC ने आवेदकों को दिया बड़ा तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी (UPSC Civil Services) ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैंडिडेट आवेदन की गई एप्लीकेशन को वापस भी ले सकते हैं.

Updated on: 01 Oct 2018, 07:17 PM

नई दिल्ली:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी (UPSC Civil Services) ने आवेदकों को बड़ा तोहफा दिया है. UPSC ने जानकारी देते हुए बताया है कि कैंडिडेट आवेदन की गई एप्लीकेशन को वापस भी ले सकते हैं. यह व्यवस्था इस साल होने जा रही इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन, 2019 से लागू की जा रही है. बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी (UPSC Civil Services) ने साल 2019 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.इन पर जारी एग्जाम कैलेंडर में प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के बारे में जानकारी दी गयी है. यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दो जून को होगी वहीं मेंस की परीक्षा अगले साल 20 सितम्बर को आयोजित होगी. इसके साथ ही बोर्ड ने C.D.S. Examination (I), CISF AC(EXE) LDCE-2019, N.D.A. & N.A. और अन्य परीक्षाओं के बारे में वेबसाइट पर जानकारी दी है.

और पढ़ें- हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट 2022 तक हासिल करें मान्यता, नहीं तो लगेगा जर्माना : AICTE