logo-image

UGC NET Result 2018: नेट परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां देखें अपने रिजल्ट

NTA ने पहली बार UGC-NET की परीक्षाएं आयोजित कराई थीं. जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को काफी कुछ बदला-बदला सा देखने को मिला था.

Updated on: 06 Jan 2019, 08:06 AM

नई दिल्ली:

NTA ने UGC-NET के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देर शनिवार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा की. UGC-NET की परीक्षाएं बीते साल 18 से 22 दिसंबर के बीच देशभर के कुल 235 शहरों में आयोजित की गई थीं.

बता दें कि NTA ने पहली बार UGC-NET की परीक्षाएं आयोजित कराई थीं. जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को काफी कुछ बदला-बदला सा देखने को मिला था. NTA से पहले इन परीक्षाओं का आयोजन UGC करती थी. UGC-NET 2018 परीक्षाओं में कुल 95,6837 लोगों ने पंजीकरण कराया था.

कंप्यूटर के आधार पर UGC-NET 2018 परीक्षाएं हुईं. इसकी तैयारियों के लिए NTA ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट की भी व्यवस्था कर रखी थी.

ऐसे देखें अपने नतीजे-
NTA NET की वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं. वेबसाइट पर दिख रहे View Result- UGC NET December 2018 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उचित जगह पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और लॉग इन करें. आप अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.