logo-image

CBSE UGC NET 2017: 5 नवंबर को होगी परीक्षा, 11 अगस्त से आवेदन शुरु, आधार हुआ अनिवार्य

सीबीएसई ने यूजीसी के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित होगी।

Updated on: 09 Aug 2017, 08:58 PM

highlights

  • 5 नवंबर को होगी यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)
  • आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड अनिवार्य
  • ऑनलाइन आवेदन की तारीख 11 अगस्त से 11 सितम्बर 2017 तक

नई दिल्ली:

सीबीएसई ने यूजीसी के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा 5 नवंबर को आयोजित होगी और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त को शुरु हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2017 है और परीक्षा की फीस 12 सितम्बर तक जमा की जा सकती है। आवेदक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbsenet.nic.in पर जा सकते हैं।

सीबीएसई विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से साल में दो बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा का आयोजन करता है। आवेदक भारत के विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) या दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीबीएसई नेट ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट अपने पोस्ट-ग्रेजुएशन या उससे संबंधित विषय में आगे रिसर्च के लिए और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी योग्य हो जाएंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई की भूमिका सिर्फ नेट परीक्षा और परिणाम आयोजन करने तक होती है। सफलतम कैंडिडेट को यूजीसी के द्वारा ही सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

और पढ़ें: आजादी के 70 साल, लेकिन इन समस्याओं ने अब भी देश को बना रखा है गुलाम

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा की महत्वपूर्ण बातें-

1. ऑनलाइन आवेदन की तारीख: 11 अगस्त 2017 से 11 सितम्बर 2017 तक

2. ऑनलाइन जारी हुए चालान फीस भरने की अंतिम तारीख: 12 सितम्बर 2017

3. वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख: 19 सितम्बर से 25 सितम्बर 2017 तक

4. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा की तारीख: 5 नवंबर 2017

5. जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए अधिकतम उम्र सीमा: 28 साल (1 जुलाई 2017 तक)

6. एससी, एसटी, ओबीसी (नन-क्रीमीलेयर) और पीडब्लयू कोटा के आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा सामान्य कैटेगरी से 5 साल ज्यादा है।

19 जुलाई 2017 को जारी एक नोटिस में बताया गया था कि यूजीसी के राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड अनिवार्य होगा। हालांकि यह प्रावधान जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय को छोड़कर सभी राज्यों के लिए लागू होंगे।

और पढ़ें: सीबीएसई: 12वीं के कम्पार्टमेंट परिणाम 2017 घोषित, यहां चेक करे