नई दिल्ली:
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने करीब 54 हजार 953 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।
कर्मचारी चयन आयोग ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी), सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स (CISF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के साथ-साथ असम रायफल्स में रायफलमैन (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी।
ये भी पढ़ें: NCERT ने टेक्सटबुक में शुरू की QR कोड प्रक्रिया
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
- वहां पर दिए गए लिंक 'SSC Recruitment 2018' पर क्लिक करें।
- इसके बाद जिस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
- अपनी डिटेल भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए 100 रुपये एप्लिकेशन फॉर्म देना होगा। यह फीस SBI चालान/SBI नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड, मिस्ट्रो कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए जमा कर सकते हैं।
ये हैं खास बातें
- SC, ST और OBC, पूर्व कर्मचारियों और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
- महिलाओं, SC, ST और OBC, पूर्व कर्मचारियों को एप्लिकेशन की फीस में छूट मिलेगी।
- सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं, लेकिन ज्यादातर पदों पर 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं।
- इन पदों के लिए 18 से 23 साल के युवक/युवतियां अप्लाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वापस लौट रहा है 'बोहो लुक' का फैशन, ट्राई करे ये स्टाइलिश टिप्स
RELATED TAG: Ssc Recruitment 2018, Ssc,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें