logo-image

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018: 1 लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा आवेदन

भारतीय रेलवे को करीब एक लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं।

Updated on: 31 Mar 2018, 04:57 PM

नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे को करीब एक लाख नौकरियों के लिए 2.12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन मिले हैं।

एक अधिकारी ने एजेंसी को बताया, 'रेलवे चयन बोर्ड ने इन पदों के लिए पिछले महीने विज्ञापन निकाला था। उसके बाद से पूरे देश से अब तक लगभग 2.12 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा है।'

इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मार्च है।

रेलवे में फिलहाल 13.5 लाख कर्मचारी काम करते हैं। यह सबसे बड़ा सरकारी नियोक्ता है।

रेलवे ने ग्रुप सी के लेवल 1 और ग्रुप सी के लेवल 2 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के लिए एक लाख आवेदन आमंत्रित किए थे।

मंत्रालय ने 19 फरवरी को सभी वर्गो के लिए ऊपरी आयु सीमा में दो वर्षो की छूट दी थी।

अधिकारी ने कहा, 'रेलवे, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 9100 पदों के लिए 19 मई से 25 मई के बीच आवेदन आमंत्रित करेगी।'

अधिकारी ने कहा, 'आरपीएफ के अंतर्गत मुख्यत: महिलाओं के लिए आवेदन निकाले जाएंगे। इसके अंतर्गत लगभग 2,400 महिलाएं काम करती हैं। इस भर्ती के बाद, आरपीएफ में महिलाकर्मियों की संख्या बढ़कर 6,900 हो जाएगी।'

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया के सबसे रोमांचक मुकाबले का शेड्यूल देखिए